ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP नहीं इंडोनेशिया का है, चोर का पीछा करती पुलिस का यह वीडियो

यह वायरल वीडियो 2020 का है और इंडोनेशिया का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस रात के समय दो बाइक सवार लोगों का पीछा कर रही है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का है.

(यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो का सच क्या है?: यह वीडियो 2020 का है और इंडोनेशिया का है.

हमनें सच्चाई का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो में हमने एक पुलिस अधिकारी की पीठ पर 'POLISI' लिखा हुआ देखा.

  • यहां से अंदाजा लेते हुए, हमने Google Lens पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन के साथ-साथ इससे मिलते-जुलते कीवर्ड इंटरनेट पर ढूंढे. जिसकी मदद से हमें एक पुराना Youtube वीडियो मिला.

  • इसे इंडोनेशियाई मीडिया चैनल Tribune Medan ने 20 अप्रैल 2020 को शेयर किया था.

  • डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि वीडियो में पूर्वी जकार्ता मेट्रो पुलिस की राजावली टीम दो लुटेरों का पीछा करती दिख रही है.

  • हमें इंडोनेशियाई न्यूज प्लेटफॉर्म Dream.co.id की एक और रिपोर्ट मिली जिसमें यही वीडियो था.

  • इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्वी जकार्ता में यह दौड़ भाग तब रुकी जब इन दो अपराधियों में से एक को पुलिस ने पेट में गोली मार दी.

निष्कर्ष: इंडोनेशिया के एक पुराने वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×