सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग एक शख्स को रोक रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्थानीय लोग बीजेपी के नेताओं को अपने गांवों में घुसने नहीं दे रहे हैं.
दावे में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर कटाक्ष करते हुए लिखा जा रहा है कि लोगों ने 'इनकी सरकार को रिजेक्ट' कर दिया है. ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब कुछ ही महीने बाद 2022 में यूपी के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
हालांकि, हमने पाया कि वीडियो 2020 में बिहार में हुई एक घटना का है. वीडियो में जिसे रोका जा रहा है वो जनता दल (यूनाइटेड) के नेता महेश्वर हजारी हैं.
दावा
वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है: "उत्तरप्रदेश में परिवर्तन की लहर चल चुकी है !
मोदी जी और योगी जी की शाम ढल चुकी है ! घुसने नहीं दे रहे हैं लोग अपने गांवों में बीजेपी के लोगों को, दो बार के विधायक को वापिस लौटाया...! (sic)"
'Baaki Sab Theek Hai' नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को आर्टिकल लिखते समय तक 25 लाख से ज्यादा व्यू और 58 हजार शेयर मिल चुके हैं.
हरियाणा यूथ कांग्रेस के वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट से भी इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया गया है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है, जिनके आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने InVID टूल की मदद से वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर, कीफ्रेम को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे, हमें अक्टूबर 2020 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
इस वीडियो में वायरल विजुअल देखे जा सकते हैं. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान बिहार के कल्याणपुर से जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक के रूप में हुई है.
वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बिहार का है
यहां से संकेत लेकर, हमने गूगल पर 'कल्याणपुर विधान सभा लोगो रोका विधायक' कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें 19 अक्टूबर 2020 को Aaj Tak पर पब्लिश एक आर्टिकल मिला.
इस आर्टिकल में वायरल विजुअल इस्तेमाल किए गए थे. आर्टिकल के मुताबिक, वीडियो समस्तीपुर के कल्याणपुर निर्वाचन क्षेत्र का है, जहां जनता दल (यूनाइटेड) नेता और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी को 2020 के बिहार चुनावों के प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था.
स्थानीय लोगों ने कल्याणपुर निर्वाचन क्षेत्र से 10 साल से विधायक हजारी से, क्षेत्र में उनके विकास कार्यों के बारे में सवाल पूछे.
न्यूज आउटलेट NDTV ने भी तब इस घटना की रिपोर्ट छापी थी.
इसके अलावा, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव ने भी ऊपर बताई गई जानकारी से संबंधित बात करते हुए अक्टूबर 2020 में वीडियो ट्वीट किया था.
लोकसभा के ऑफिशियल पोर्टल के मुताबिक, हजारी 2009 में बिहार के समस्तीपुर निर्वाचन क्षेत्र से 15वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. वर्तमान में वो बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं.
मतलब साफ है, बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के एक नेता से सवाल पूछते स्थानीय लोगों का वीडियो उत्तर प्रदेश का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)