ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में बाढ़ की पुरानी फोटो बेंगलुरु की बताकर गलत दावे से वायरल

वायरल तस्वीर अक्टूबर 2021 की है, जब उत्तराखंड में बाढ़ आई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड (Uttarakhand) की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें कुछ कारें कीचड़ वाले पाने में डूबी हुई देखी जा सकती हैं. दावा किया जा रहा है कि फोटो में बेंगलुरु (Bengaluru) में भारी बारिश के बाद की स्थिति दिख रही है.

हमने पाया कि ये फोटो जिम कार्बेट नेशनल पार्क की है और अक्टूबर 2021 की है, जब भारी बारिश के बाद कोसी नदी उफान पर थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ तेलुगू में जो लिखा गया है, उसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने बेंगलुरु में कार स्विमिंग कंपटीशन का आयोजन किया. मोदी को हटाओ और देश को बचाओ. तेलंगाना की जय KCR की जय.''

इसी दावे से शेयर किए गए और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Al Jazeera पर 20 अक्टूबर 2021 को पब्लिश एक आर्टिकल मिला.

आर्टिकल में इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. इसके कैप्शन के मुताबिक, ये तस्वीर अक्टूबर 2021 में खींची गई थी. जब उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में कोसी नदी ओवरफ्लो हो गई थी और बाढ़ आने की वजह से एक रिसॉर्ट में खड़ी कारें पानी में डूब गईं थीं.

फोटो के लिए, न्यूज एजेंसी Associated Press (AP) को क्रेडिट दिया गया था.

इसके बाद, हमने AP आर्काइव देखा और पाया कि फोटो 18 अक्टूबर 2021 को खींची गई थी.

फोटो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये फोटो कोसी नदी के क्षेत्र में बाढ़ के बाद उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जलमग्न कारों को दिखाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु में 17 मई 2022 को भारी बारिश हुई थी, जिससे पूरे शहर में जलभराव हो गया था. इसकी वजह से पश्चिम बेंगलुरु के उल्लाल इलाके में पाइपलाइन वर्क साइट में काम करते हुए दो लोगों की जान चली गई थी.

मतलब साफ है, उत्तराखंड में 2021 में आई बाढ़ की फोटो इस झूठे दावे से शेयर की जा रही है कि ये भारी बारिश के बाद बेंगलुरु की स्थिति को दिखाती है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×