ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन से मदद मांगती छात्रा वैशाली यादव को कर रहे बदनाम,झूठ कहा कि वो UP में है

वैशाली यादव हरदोई में ग्राम प्रधान बनीं, लेकिन वो यूक्रेन में पढ़ाई कर रही हैं

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वैशाली यादव नाम की इस लड़की ने यूपी में वीडियो बनाकर, सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिए ये झूठ बोला कि वो विदेश में फंसी हुई है. मैसेज में वैशाली को हरदोई के एक ग्राम प्रधान की बेटी बताया गया. आरोप लगाया गया कि सपा नेता और प्रधान ने सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए अपनी बेटी के यूक्रेन में फंसे होने का झूठ बुलवाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैसेज में कहा गया है कि वैशाली को जब उत्तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया तब सच का खुलासा हुआ. हालांकि, ये सारे दावे गलत हैं. यूपी पुलिस ने पुष्टि की है कि वैशाली यादव को गिरफ्तार नहीं किया गया है, वो सचमुच विदेश में फंसी हुई हैं, मदद के लिए उन्होंने वीडियो बनाया था.

ये सच है कि वैशाली ग्राम प्रधान हैं, उनके पिता सपा नेता हैं और ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. लेकिन, वैशाली ग्राम प्रधान रहते हुए ही यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गई थीं. रूस-यूक्रेन के बीच बढ़े तनाव के वक्त वो यूक्रेन में ही थीं.

ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब यूक्रेन से कई छात्र भारत सरकार से वापसी के लिए मदद मांग रहे हैं. छात्रों को वापस लाने की धीमी प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं.

वैशाली ने क्विंट से बातचीत में बताया कि वो यूक्रेन से 28 फरवरी को रोमानिया पहुंच गई थीं, अब सुरक्षित हैं. वीडियो तब बनाया था जब उन्हें मदद की जरूरत थी. इसके बाद वो प्राइवेट बस से रोमानिया पहुंचीं. वैशाली ने अपनी लाइव लोकेशन भी हमें भेजी. जिससे साबित हो रहा है कि वो भारत में नहीं, रोमानिया में ही हैं.

0

दावा

दिल्ली बीजेपी प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने ट्वीट कर दावा किया कि वैशाली ने सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिए अपने घर से ही वीडियो बना दिया.

वैशाली यादव हरदोई में ग्राम प्रधान बनीं, लेकिन वो यूक्रेन में पढ़ाई कर रही हैं

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

बीजेपी आंध्रप्रदेश के स्टेट सैक्रेटरी रमेश नायडू ने वैशाली का वीडियो इसी दावे से शेयर किया.

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वैशाली यादव भारत से ही वीडियो बना रही थीं और अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां, यहां, यहां , यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया 

हमने हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी से संपर्क किया. उन्होंने क्विंट से बातचीत में कहा कि वैशाली की गिरफ्तारी का दावा सच नहीं है और वो भारत में नहीं हैं. एसपी ने आगे ये भी कहा कि वैशाली भारत आने की तैयारी में हैं.

हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी ने एक वीडियो जारी कर इस अफवाह को खारिज किया है कि वैशाली यादव गिरफ्तार हो गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैशाली यादव से जब हमने संपर्क किया, तो उन्होंने क्विंट से बातचीत में पुष्टि की कि वे अभी भारत नहीं रोमानिया में हैं. वीडियो उन्होंने तब बनाया था जब वो यूक्रेन में थीं.

जब यूक्रेन में थी, तब मदद के लिए वीडियो बनाया था. मैं प्राइवेट बस से रोमानिया आई हूं और सुरक्षित हूं. जल्द ही भारत लौटूंगी. ये बात बिल्कुल गलत है कि मैंने सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिए वीडियो बनाया था.
वैशाली यादव

वैशाली ने एक दूसरा वीडियो बनाकर भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि वो भारत नहीं रोमानिया में हैं.

वैशाली ने रोमानिया से अपनी लाइव लोकेशन भी हमें भेजी. लोकेशन को जूम करने पर Airport Henri देखा जा सकता है, जो कि रोमानिया का ही एयरपोर्ट है.

वैशाली यादव हरदोई में ग्राम प्रधान बनीं, लेकिन वो यूक्रेन में पढ़ाई कर रही हैं

वैशाली की लाइव लोकेशन, जो उन्होंने क्विंट को भेजी

फोटो : Accessed by Quint

वैशाली यादव हरदोई में ग्राम प्रधान बनीं, लेकिन वो यूक्रेन में पढ़ाई कर रही हैं

वैशाली की लाइव लोकेशन, जो उन्होंने क्विंट को भेजी

फोटो : Accessed by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने वैशाली यादव के पिता महेंद्र यादव से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वैशाली यूक्रेन में फंसी थीं, उसी समय वैशाली ने मदद वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. महेंद्र यादव ने बताया कि 28 फरवरी को वैशाली रोमानिया पहुंच गई थीं और उन्होंने ये पुष्टि भी की कि वैशाली ग्राम प्रधान हैं.

ये बात गलत है कि वैशाली ने भारत में ही बैठकर कहा कि वो यूक्रेन में फंसी हैं. वो उस वक्त यूक्रेन में ही थीं 28 फरवरी को रोमानिया पहुंच गई हैं. वैशाली 4-5 महीने पहले ही यूक्रेन गई थीं. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई वो पहले से कर रही थीं.कोरोना के चलते भारत आई थीं, इसी बीच चुनाव हो गया था तो चुनाव लड़ लिया. ये सच है कि वैशाली गांव की प्रधान हैं. वीडियो उन्होंने मदद के लिए बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
महेंद्र यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गांव तेरा पुरसौली, हरदोई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है कि वैशाली यादव ने भारत में बैठकर ये झूठ बोलकर वीडियो बनाया कि वो यूक्रेन में हैं. वैशाली ने जिस वक्त वीडियो बनाया वो यूक्रेन में ही थीं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WebQoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×