राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाउडस्पीकर पर किसी को बधाई देते नजर आ रही हैं.
क्या है दावा?: वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि वसुंधरा राजे बीजेपी के बागी प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को फोन करके उनकी जीत की अग्रिम बधाई दे रही हैं.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के परिणाम 3 दिसंबर को आए हैं और ये वीडियो उसके कई दिन पहले से ही इंटरनेट पर 'बीजेपी के बागी नेता को अग्रिम बधाई' के दावे से वायरल है.
सच क्या है?: न ये वीडियो हाल का है और न ही इसका राजस्थान विधानसभा चुनावों से कोई संबंध है.
ये वीडियो साल 2021 का है. तब वसुंधरा राजे ने नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल लाने के लिए बधाई दी थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके अलावा, कुछ जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल भी किया.
इससे हमें First India नाम के एक फेसबुक पेज पर 12 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.
वीडियो कैप्शन के मुताबिक, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में जीत पर फोन पर बधाई दी थी.
वसुंधरा राजे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपलोड किया गया था ये वीडियो: हमने ऊपर बताई गई जानकारी से क्लू लेकर वसुंधरा राजे के सोशल मीडिया हैंडल चेक किए. इससे हमें वसुंधरा राजे के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यही वीडियो मिला.
ये वीडियो 11 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया था.
वीडियो कैप्शन में लिखा गया था, ''जैवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने देश का मान बढ़ाया है और हम सभी का सिर गर्व से ऊँचा किया है। #Tokyo2020 में स्वर्ण पदक जीतने पर कल शाम उनसे बात कर उन्हें बधाई दी और सभी की तरफ से हार्दिक आभार भी व्यक्त किया। मैं नीरज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।''
नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त 2021 को जीता था टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड: नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में 87.58 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
निष्कर्ष: साफ है कि वसुंधरा राजे का 2 साल पुराना वीडियो राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. वसुंधरा राजे फोन पर नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल लाने के लिए बधाई दे रही थीं, न कि बीजेपी के बागी नेता को जीत की अग्रिम बधाई.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)