ADVERTISEMENTREMOVE AD

पानी में पेशाब मिलाता आरोपी मुस्लिम नहीं है, दावा झूठा

वीडियो में दिख रहा शख्स हिंदू समुदाय से है, जिसे मुस्लिम बता सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि स्ट्रीट फू़ड बेचने वाला जो शख्स कथित तौर पर पानी में पेशाब मिला रहा है वो मुस्लिम समुदाय से है.

हालांकि, हमने पाया कि असम के गुवाहाटी में हुई घटना को झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है. भरालुमुख थाने के इनचार्ज ज्योति लहाना ने हमें बताया कि विक्रेता हिंदू है और उसकी पहचान अकरुल साहिनी के रूप में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है: "पहले जग में पेशाब किया और वह पेशाब पीने वाले पानी में आधा डाला और आधा बाहर फेंक दिया ताकि ग्राहक को भी पता ना चले बाहर खाने पीने के शौकीन लोगों इन जिहादियों का क्या करोगे"

वीडियो में दिख रहा शख्स हिंदू समुदाय से है, जिसे मुस्लिम बता सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वीडियो में दिख रहा शख्स हिंदू समुदाय से है, जिसे मुस्लिम बता सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है

ये वीडियो फेसबुक पर वायरल है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

घटना से जुड़े जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च करने पर, हमें 'Time8' का एक आर्टिकल मिला. इसमें वायरल वीडियो का ही स्क्रीनशॉट था और बताया गया था कि ये घटना असम के गुवाहाटी में हुई थी.

आर्टिकल में वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान अकरुल साहिनी के रूप में की गई है. साहिनी को कथित तौर पर बर्तन साफ करने के पानी में पेशाब मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Pratidin Time पर शुक्रवार, 20 अगस्त को पब्लिश एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रीट फूड विक्रेता साहिनी 60 साल का है जो भरालुमुख के भूतनाथ इलाके का रहने वाला है.

वीडियो में दिख रहा शख्स हिंदू समुदाय से है, जिसे मुस्लिम बता सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है

आर्टिकल में आरोपी की पहचान अकरुल साहनी के रूप में हुई है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वेबसाइट)

इसके बाद हमने भरालुमुख पुलिस स्टेशन के इनचार्ज ऑफिसर ज्योति लहन से संपर्क किया. जिन्होंने बताया कि आरोपी मुस्लिम समुदाय से नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
''वो हिंदू समुदाय से है और उसका नाम अकरुल साहिनी है, जो बिहार का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है.''
ज्योति लहाना, भरालुमुख पुलिस स्टेशन के इनचार्ज ऑफिसर

मतलब साफ है कि पानी में कथित तौर पर पेशाब मिलाने के आरोपी एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि वो मुस्लिम समुदाय से है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×