सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स गुलाब के फूलों के बीच बैठा है और अपनी जीभ बाहर निकालकर लगातार अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को हिला रहा है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर रहे लोगों का दावा है कि ये 'भोले बाबा' के नाम से पहचाने जाने वाले स्वयंभू बाबा हैं, जिसने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कार्यक्रम का आयोजन कराया था. इस कार्यक्रम में भगदड़ से 121 लोगों की मौत हो गई थी.
क्या है सच्चाई?: वीडियो में गुजरात के 'वाइब्रेशन बाबा' के नाम से मशहूर एक दूसरे स्वयंभू बाबा को 'भोले बाबा' बताया जा रहा है.
हमें कैसे पता चली सच्चाई?: हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें 'विंध्य भारत लाइव' नाम के चैनल का एक यूट्यूब वीडियो मिला. इसके टाइटल में लिखा है कि ये शख्स मशहूर 'वाइब्रेशन बाबा' हैं.
यहां से अंदाजा लगाते हुए, हमने गूगल पर 'वाइब्रेशन बाबा गुजरात' कीवर्ड सर्च किया, जिसके बाद हमें इस शख्स के बारे में कई रिपोर्ट्स मिली.
जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की एक वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले विजुअल्स हैं.
रिपोर्ट में लिखा है कि गुजरात के पंचमहल जिले में ये शख्स 'बाबा भारतमढ़ी' के नाम से मशहूर है.
शख्स का दावा है कि उसमें हिंदू देवियों की शक्ति है और वो उबलते तेल से लोगों के दुख और तकलीफ दूर कर सकता है.
हाथरस भगदड़ से किस बाबा का कनेक्शन?: 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में मची भगदड़ में कथित रूप से 121 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हो गए थे.
ये हादसा एक सत्संग के दौरान हुआ था, जिसे स्वयंभू बाबा, साकार विश्व हरि उर्फ 'भोले बाबा' के लिए आयोजित किया गया था.
हमने द क्विंट, इंडिया टुडे और राजस्थान तक की कई रिपोर्ट्स को चेक किया, जिसमें 'भोले बाबा' की तस्वीर दी गई है.
वायरल वीडियो से इन तस्वीरों की तुलना करने पर, हमने पाया कि ये दोनों शख्स अलग-अलग हैं.
निष्कर्ष: साफ है, गुजरात के एक स्वंयभू बाबा को गलती से 'भोले बाबा' समझा जा रहा है, जिसका नाम हाथरस भगदड़ हादसे में सामने आया था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)