ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले के बाद कश्मीरी युवक को पीटने का वीडियो वायरल,जानिए सच

युवक की पिटाई के वीडियो का सच क्या है?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को फिदायीन हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद चंडीगढ़ के एक होटल में एक कश्मीरी युवक की बहुत पिटाई की गई. लेकिन हम आपको बता दें कि वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kashmiri waiteru ke halat Chandigarh mein. Hotel manajmet .ka kam karta tha

Posted by Panun Kashmir on Friday, February 15, 2019

वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल में कुछ लोग गुस्से में एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं. वो युवक अपने पहनावे से होटल का स्टाफ लगता है. फेसबुक पर कई लोग वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं- 'चंडीगढ़ में लोगों ने कश्मीरी वर्कर्स की जमकर पिटाई की.'

protesters beat kashmiri workers in chandigardh.

Posted by Kashmir news on Friday, February 15, 2019

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कमेंट में बताया है कि ये पुराना वीडियो है. उन्होंने लिखा, 'ये पुराना वीडियो है. प्लीज फेक वीडियो अपलोड करके अफवाहें न फैलाएं.'

युवक की पिटाई के वीडियो का सच क्या है?

सच क्या है?

ये सच है कि पुलवामा हमले के बाद कई राज्यों में कश्मीरी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन ये वायरल वीडियो कश्मीरी युवक के पिटाई का नहीं है. असल में ये वीडियो दिल्ली के जनकपुरी से एक वेडिंग रिसेप्शन का है. ये वीडियो पुलवामा हमले के पहले पोस्ट किया गया था.

दिल्ली के जनकरपुरी में वेडिंग रिसेप्शन के दौरान ठंडा खाना परोसने पर मेहमानों की होटल के कर्मचारियों से झड़प हो गई थी.

This happened at Piccadily Hotel Janakpuri..Baraatis were not happy at the service..and cold food..see the damage by the...

Posted by Kuks Singh on Monday, February 11, 2019

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल 11 फरवरी को मेहमानों ने जनकपुरी के एक होटल में खराब सर्विस और ठंडा खाने की शिकायत को लेकर जमकर हंगामा किया था. स्टाफ की पिटाई के साथ-साथ होटल में मौजूद सभी बर्तन भी तोड़ दिए थे. ये हंगामा करीब आधे घंटे तक चला था. इसके बाद पुलिस ने दो मेहमानों और एक होटल स्टाफ के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×