जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को फिदायीन हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद चंडीगढ़ के एक होटल में एक कश्मीरी युवक की बहुत पिटाई की गई. लेकिन हम आपको बता दें कि वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल में कुछ लोग गुस्से में एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं. वो युवक अपने पहनावे से होटल का स्टाफ लगता है. फेसबुक पर कई लोग वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं- 'चंडीगढ़ में लोगों ने कश्मीरी वर्कर्स की जमकर पिटाई की.'
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कमेंट में बताया है कि ये पुराना वीडियो है. उन्होंने लिखा, 'ये पुराना वीडियो है. प्लीज फेक वीडियो अपलोड करके अफवाहें न फैलाएं.'
सच क्या है?
ये सच है कि पुलवामा हमले के बाद कई राज्यों में कश्मीरी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन ये वायरल वीडियो कश्मीरी युवक के पिटाई का नहीं है. असल में ये वीडियो दिल्ली के जनकपुरी से एक वेडिंग रिसेप्शन का है. ये वीडियो पुलवामा हमले के पहले पोस्ट किया गया था.
दिल्ली के जनकरपुरी में वेडिंग रिसेप्शन के दौरान ठंडा खाना परोसने पर मेहमानों की होटल के कर्मचारियों से झड़प हो गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल 11 फरवरी को मेहमानों ने जनकपुरी के एक होटल में खराब सर्विस और ठंडा खाने की शिकायत को लेकर जमकर हंगामा किया था. स्टाफ की पिटाई के साथ-साथ होटल में मौजूद सभी बर्तन भी तोड़ दिए थे. ये हंगामा करीब आधे घंटे तक चला था. इसके बाद पुलिस ने दो मेहमानों और एक होटल स्टाफ के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)