सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक शख्स की डंडे से पिटाई करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) का है और पुलिस इस शख्स को T20 वर्ल्डकप में हुए IndiavsPak मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने की वजह से पीट रही है. हालांकि, क्विंट की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो मई 2021 का है. वीडियो में पुलिस जिस शख्स को पीटती दिख रही है वो महाराष्ट्र बीजेपी का युवा नेता है.
दावा
फेसबुक पर वीडियो शेयर कर यही दावा किया जा रहा है कि पुलिस की मार खा रहा शख्स पाकिस्तान के जीतने पर जश्न मना रहा था.
Bholendra KS नाम के फेसबुक अकाउंट से भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 1900 से ज्यादा बार देखा जा चुका है, अर्काइव यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पर वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर करने वाले अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.
पड़ताल में हमने क्या पाया?
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिला. यहां ये वीडियो 28 मई 2021 को अपलोड किया गया. इसी से स्पष्ट होता है कि वीडियो का हालिया वर्ल्डकप टूर्नामेंट से कोई संबंध नहीं है.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन से पता चलता है कि मामला महाराष्ट्र का है. जालना दीपक अस्पताल में पुलिसकर्मियों ने बीजेपी के युवा कार्यकर्ता शिवराज नारियवाले की पिटाई की थी. इस घटना का वीडियो उस वक्त भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
न्यूज एजेंसी ANI के 27 मई, 2021 के ट्वीट में भी हमें इसी वीडियो के विजुअल मिले.इस ट्वीट में बताया गया है कि जालना के अस्पताल में 10 अप्रैल, 2021 को एक मरीज की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. पुलिस ने लोगों को बाहर करने के लिए बल का उपयोग किया और ये वीडियो उसी वक्त का है.
मई में भी इस वीडियो को गलत दावे से शेयर किया गया था. दावा किया गया था कि वीडियो में दिख रहा शख्स मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर उनकी जान लेने की कोशिश कर रहा था. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इस दावे की पड़ताल भी की थी.
क्विंट की वेबकूफ टीम ने जालना के एसपी विनायक देशमुख से संपर्क किया था. उन्होंने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि वायरल हो रहा दावा गलत है.
‘’ये वीडियो जालना का है और उस शख्स को इसलिए पीटा गया, क्योंकि वो मरीज की मौत के बाद हंगामा कर रही भीड़ में शामिल था. प्रथम दृष्यया एक पुलिस वाले की गलती पाई गई है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है.’’विनायक देशमुख, एसपी जालना
The New Indian Express में पब्लिश एक और रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि जालना के दीपक अस्पताल में सड़क दुर्घटना के बाद एक मरीज को भर्ती किया गया था, जिसके बाद भीड़ ने ''डॉक्टरों को पीटा और ICU में तोड़फोड़ की''. नारियवाले इसे भीड़ में शामिल था. मृतक के रिश्तेदारों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो अप्रैल, 2021 की घटना का है. वीडियो को लेकर किया जा रहा ये दावा झूठा है कि इसमें देख रहे शख्स ने क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)