बीजेपी विधायक अरुण नारंग पर पंजाब में किसानों के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज्वी पर हुए हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है. सैय्यद वसीम रिज्वी ने हाल में कुरान की 26 आयातों को हटाने के लिए सुप्रीम में एक याचिका दायर की थी.
दावा
वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - वसीम रिज्वी की हालत देखो
पड़ताल में हमने क्या पाया
यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज्वी सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतें हटाने की याचिका दायर करने को लेकर विवादों में हैं. रिज्वी का दावा है कि ये आयतें हिंसा को बढ़ावा देती हैं. ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं है, जिससे पुष्टि होती हो कि वसीम रिज्वी के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट की है.
हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडिया टुडे वेबसाइट पर 28 मार्च को अपलोड किया गया वीडियो हमें मिला.
इन रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में बीजेपी विधायक अरुण नारंग पर गुस्साए किसानों के हमले का है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब नारंग स्थानीय नेताओं के साथ मलोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे, तो उन्हें प्रदर्शनकारी किसानों ने घेर लिया और उनपर स्याही फेंक दी.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्विटर पर इस हमली की निंदा की थी.
मतलब साफ है - बीजेपी विधायक पर किसानों के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)