ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों ने नहीं घेरा RSS मुख्यालय,कांग्रेस रैली का है वायरल वीडियो

यूथ कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि किसानों ने आरएसएस मुख्यालय का घेराव किया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे हैं. बाइक रैली के बाद लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं फिर पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने लगती है.

दावा किया जा रहा है कि वीडियो आरएसएस मुख्यालय का है. दिल्ली सीमा पर चल रहे प्रदर्शन में शामिल किसानों ने आरएसएस के मुख्यालय पर धावा बोल दिया है. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि प्रदर्शन में शामिल लोग किसान नहीं यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

बिहार यूथ कांग्रेस के ऑफिशियल फेसबुक पेज से वीडियो 18 जनवरी, 2021 को पोस्ट किया गया. वीडियो का कैप्शन है - अचानक RSS मुख्यालय पर किसानों ने धावा बोल दिया, फिर जो हुआ बवाल

यूथ कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से वीडियो शेयर कर दावा किया गया  कि किसानों ने आरएसएस मुख्यालय का घेराव किया
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
0

ऑनलाइन मीडिया न्यूज नाम के यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो इसी कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है. इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है.

यूथ कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से वीडियो शेयर कर दावा किया गया  कि किसानों ने आरएसएस मुख्यालय का घेराव किया
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूट्यूब वीडियो के लिंक को ट्विटर पर भी आरएसएस मुख्यालय पर किसानों के हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है.

यूथ कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से वीडियो शेयर कर दावा किया गया  कि किसानों ने आरएसएस मुख्यालय का घेराव किया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर रैली में शामिल लोग कांग्रेस का झंडा हाथ में थामे देखे जा सकते हैं. एक बैनर पर भी नागपुर यूथ कांग्रेस लिखा दिख रहा है. मतलब साफ है कि वायरल वीडियो में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे लोग किसान नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता हैं.

यूथ कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से वीडियो शेयर कर दावा किया गया  कि किसानों ने आरएसएस मुख्यालय का घेराव किया
ADVERTISEMENTREMOVE AD
यूथ कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से वीडियो शेयर कर दावा किया गया  कि किसानों ने आरएसएस मुख्यालय का घेराव किया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावे से जुड़े कीवर्ड सर्च करने से हमें आउटलुक वेबसाइट पर न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जनवरी ( मंगलवार) को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में नागपुर स्थित हेडगेवार भवन के बाहर प्रदर्शन किया था. कार्यकर्ताओं पर बिना अनुमति भीड़ इकट्ठा करने पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीटी वेबसाइट पर भी नागपुर में हेडगेवार भवन के बाहर हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की रिपोर्ट है.

नागपुर के एक स्थानीय पत्रकार ने वेबकूफ से बातचीत में बताया कि 12 जनवरी को हेडगेवार भवन के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ था. ये प्रदर्शन कांग्रेस नेता बंटी बाबा शेल्के की अगुवाई में हुआ था. प्रदर्शन केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ ही था, लेकिन इसमें किसान नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने नागपुर के कोतवाली थाना प्रभारी न्यानेश्वर भौसले से संपर्क किया. उन्होंने वेबकूफ को बताया - वायरल वीडियो 12 जनवरी का है. यूथ कांग्रेस नेता बंटी शेल्के ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया था. चूकि प्रदर्शन बिना प्रशासन की अनुमति के हुआ था, इसलिए इसमें शामिल लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस प्रदर्शन में कोई भी किसान नहीं था, कांग्रेस कार्यकर्ता थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि किसानों के आरएसएस मुख्यालय पर घेराव का बताया जा रहा वीडियो असल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×