ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भारत माता की जय’ कहते फारूक अब्दुल्ला का पुराना वीडियो फिर वायरल

‘भारत माता की जय’ कहते फारूक अब्दुल्ला का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष, फारूक अब्दुल्ला 'भारत माता की जय' बोलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल हो रहा है- 'अमित शाह गृहमंत्री बने.. फारूक अब्दुल्ला मोदी के सामने इस तरह बदल गए.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए वीडियो-

Amit shah became Home minister... Farooq Abdulla. Changed like this in front of modi 😊🤘🏽🇮🇳

Posted by Jagan Mohan Maddi on Sunday, June 2, 2019

इसी कैप्शन के साथ कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है.

‘भारत माता की जय’ कहते फारूक अब्दुल्ला का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है
फेसबुक पर वायरल हो गया है ये वीडियो
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

सच या झूठ?

हालांकि ये वीडियो सही है, लेकिन इसके साथ किया गया दावा झूठा है. ये वीडियो एक साल पुराना है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए 20 अगस्त, 2018 को हुई ऑल-पार्टी प्रेयर मीट रखी गई थी. ये वीडियो उसी से है.

0

हमें जांच में क्या मिला?

'फारूक अब्दुल्ला भारत माता की जय' कीवर्ड सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला, जिसे न्यूज24 चैनल ने 20 अगस्त, 2018 को पोस्ट किया था. ये वीडियो दिल्ली में हुई ऑल-पार्टी प्रेयर मीट का है, जिसमें अब्दुल्ला ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए अंत में कहा था, 'भारत माता की जय'.

‘भारत माता की जय’ कहते फारूक अब्दुल्ला का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है
अगस्त, 2018 का है ये वीडियो
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

वहीं, भारत तक, जिसका न्यूज चैनल लोगो इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, उसने भी पिछले साल अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया था. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- 'दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए सर्वपार्टी प्रार्थना सभा रखी गई थी.उसमें जब फारूक अब्दुल्ला की बारी आई तो उन्होंने अटल जी के साथ बिताए कई किस्से सुनाए.लेकिन आखिर में उन्होंने कई बार भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाए और लोगों से लगवाए भी.

‘भारत माता की जय’ कहते फारूक अब्दुल्ला का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है
भारत तक ने पिछले साल पोस्ट किया था वीडियो
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अब्दुल्ला के नारों के कारण, 22 अगस्त, 2018 को श्रीनगर की हजरतबल मस्जिद में ईद की नमाज के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख को घेर लिया गया था. कई युवाओं ने 'फारूक अब्दुल्ला वापस जाओ' और 'हम क्या चाहते, आजादी' के नारे लगाए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें