ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस से हाथापाई करती भीड़ का वीडियो, बरेली नहीं गाजियाबाद का है

2 साल पहले आधार कार्ड में सुधार को लेकर हुए विवाद का है वीडियो

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के बरेली में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने चालान काटने पर पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी. वीडियो असल में 2018 का है, और घटना गाजियाबाद की है, न कि बरेली की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा मैसेज है - “बरेली सिविल लाईन्स न्यूज पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुसलमानो ने उनकी पिटाई की,जो कानून को चुनौती है,यह विडियो बताता है कि आगे हिन्दुस्तान मे क्या क्या होगा,कौन देश चलाएगा,सबका भविष्य क्या होगा,सच यह है कि देश को बाहर से ज्यादा अन्दर से ज्यादा खतरा है

2 साल पहले आधार कार्ड में सुधार को लेकर हुए विवाद का है वीडियो
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : ( स्क्रीनशॉट/ट्विटर) 
2 साल पहले आधार कार्ड में सुधार को लेकर हुए विवाद का है वीडियो
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स: ( स्क्रीनशॉट / फेसबुक) 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिणपंथी टिप्पणीकार मधु किश्वर ने भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया

2 साल पहले आधार कार्ड में सुधार को लेकर हुए विवाद का है वीडियो
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स: ( स्क्रीनशॉट / ट्विटर) 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
2 साल पहले आधार कार्ड में सुधार को लेकर हुए विवाद का है वीडियो
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो के फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें बरेली पुलिस का ट्वीट मिला .बरेली पुलिस ने ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों के जवाब में किया है. पुलिस ने बताया कि वीडियो बरेली नहीं गाजियाबाद का है और 2 साल पुराना है.

2 साल पहले आधार कार्ड में सुधार को लेकर हुए विवाद का है वीडियो
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरेली पुलिस के ट्वीट से क्लू लेकर हमने अलग-अलग कीवर्ड सर्च कर 2 साल पुरानी गाजियाबाद की घटना से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं. आज तक की अगस्त  2018 की रिपोर्ट हमें मिली.

2 साल पहले आधार कार्ड में सुधार को लेकर हुए विवाद का है वीडियो
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एडवांस ट्विटर सर्च के जरिए हमें गाजियाबाद पुलिस का 27 अगस्त, 2018 को किया गया ट्वीट मिला. ट्वीट किए गए वीडियो में एसएसबी गाजियाबाद बता रहे हैं कि घटना गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसएसपी ने बताया कि एक व्यक्ति कि किसी बात पर बैंक कर्मचारी से बहस हो गई थी. जिसके बाद बैंक कर्मचारी ने पुलिस को फोन कर दिया. कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर दी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स ऑफ इंडिया में 28 अगस्त, 2018 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम इमरान है. इमरान भारतीय स्टेट बैंक की बलरामपुर ब्रांच में अपने आधार कार्ड की जानकारी में कुछ बदलाव कराने गया था. लेकिन, लाइन में लगने की बजाय आरोपी सीधे बैंक अधिकारी के पास पहुंच गया. अधिकारी ने जब उसे लाइन में लगने को कहा तो वह हंगामा करने लगा.

घटना स्थल पर पहुंचे कॉन्स्टेबल अनूप ने जब इमरान से बैंक के बाहर जाने को कहा, तो वह 10-15 लोगों को अपने साथ लेकर आया और पुलिस के साथ हाथापाई करने लगा. हालांकि, इमरान के रिश्तेदारों का आरोप है कि पहले कॉन्स्टेबल ने उसकी पिटाई की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो को बरेली का बताते दावे का फैक्ट चेक नवभारत टाइम्स ने भी किया है. इस रिपोर्ट में पुलिस का प्रेस नोट भी है. प्रेस नोट में आरोपियों के नाम इमरान, राशिद, मोहम्मद इजरायल और फईम हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर 2 साल पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×