सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक सिख को एक शख्स पीटता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान (Pakistan) का है.
एक वीडियो में पीली टी-शर्ट पहने एक शख्स, खून से लथपथ एक सिख को घूंसा और लात मारते देखा जा सकता है और वहां खड़े लोग इस घटना का वीडियो बना रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में इसी घटना को दूर से दिखाता है.
पड़ताल में ये वीडियो पाकिस्तान का नहीं, लुधियाना का निकला. कथित तौर पर इस शख्स की पिटाई फोन चोरी के आरोप में हुई थी.
दावा
वायरल वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, "पाकिस्तान में सरदार का ये हाल है और यहां का सरदार मुल्लों के साथ मिलकर खालिस्तान का ख्वाब देख रहा है."
(वीडियो की हिंसात्मक प्रकृति की वजह से हमने किसी भी लिंक का इस्तेमाल इस स्टोरी में नहीं किया है.)
दूसरे वीडियो में इसी घटना को दूर से दिखाया गया है.
ये वीडियो कई लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ फ्रेम्स पर हिंदी और पंजाबी कीवर्ड का इस्तेमाल कर रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें Jas Oberoi नाम के एक ट्विटर यूजर का किया गया ट्वीट मिला, जिसमें इसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. हमने यूजर के दूसरे ट्वीट भी देखे और पाया कि उसने बताया था कि ये वीडियो पंजाब के लुधियाना का है.
यहां से क्लू लेकर, हमने कीवर्ड सर्च किया. हमें PTC News पर पब्लिश एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किए गए थे.
ये रिपोर्ट 5 मार्च को पब्लिश हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो का इस्तेमाल सांप्रदायिकता फैलाने के लिए किया जा रहा है. इसमें आगे बताया गया है कि सिख शख्स को लुधियाना के टिब्बा इलाके में चोरी करते हुए पकड़ा गया था.
हमें PTC News के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो के क्लिप वाली एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली.
इसके बाद, हमने टिब्बा पुलिस स्टेशन के एसएचओ नरदेव सिंह से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि घटना लुधियाना की है न कि पाकिस्तान की.
सिंह ने क्विंट को बताया, ''पीड़ित ने उसी शख्स का फोन चुराने की कोशिश की थी जो उसे पीट रहा था. उसे पकड़ लिया गया और गुस्साए हमलावर ने उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित और उसकी पिटाई करने वाले दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.''
मतलब साफ है, पंजाब के लुधियाना का वीडियो गलत दावे से पाकिस्तान का बता शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)