एक लड़की को परेशान करते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये घटना मदरसा में घटी है.
लेकिन हमने अपनी खोज में पाया कि ये 2018 में पाकिस्तान में घटी वारदात है. एक शख्स जो पाकिस्तान की मस्जिद में कुरान पढ़ाता था, वो इस केस में आरोपी है. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो शख्स को छात्रा का हैरेसमेंट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था.
दावा
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया- “बंद करो ये मदरसे जो अश्लीलता के अड्डे बन गये हैं साधु संतो पर टिप्पणी करने वाले इस विषय अपना मुंह खोलें।”
इस वीडियो को बड़े-बड़े नेताओं के ट्वीट के रिप्लाई में भी शेयर किया गया.
फेसबुक यूजर मंजू सिंह ने इसे शेयर किया. इस वीडियो पर करीब 3100 व्यूज आ गए.
हमें क्या मिला?
ये वीडियो भारत के मदरसे का नहीं है, ये वीडियो पाकिस्तान का है.
इस वीडियो के स्टिल का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हम डेली पाकिस्तान की न्यूज रिपोर्ट तक पहुंचे. ये रिपोर्ट 10 अक्टूबर 2018 को छपी है.
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के जांग में एक सेमीनरी टीचर अनवर-उल-हक को गिरफ्तार किया गया था. इनको एक माइनर छात्रा के साथ गलत काम करते हुए देखा गया और वो उसका वीडियो भी बना रहा था.
आरोपी ने कथित रूप से अपना फोन खो दिया और वो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हो गया. इसके बाद मामला गरमा गया. पाकिस्तान के मानव अधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने इसे ट्विटर पर उठाया. इसके बाद आरोपी गिरफ्तार हुआ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी मस्जिद में कुरान पढ़ाता था. ये मदरसा नहीं है जैसे कि वायरल पोस्ट में दावा किया गया है. इसे पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी और ट्रियब्यून अखबार ने भी कवर किया था.
साफ है पाकिस्तान का वीडियो भारत में गलत दावे के साथ शेयर किया गया. ये फेक न्यूज है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)