सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक शव को ले जा रहे हैं, और दोनों तरफ नर्सें और चिकित्साकर्मी उनके लिए तालियां बजा रहे हैं.
दावा: वीडियो को शेयर करने वालों ने दावा किया है कि इसमें RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोलकाता रेप और मर्डर केस की मृतक के पिता को उसके शव के साथ अस्पताल से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है.
(इस तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा जा सकता है.)
क्या ये सच है? : नहीं, ये दावा गलत है. इस वीडियो में राजस्थान के जालोर का एक परिवार है. परिवार के एक सदस्य की विशाखापट्टनम में सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार ने मृतक के अंगदान किए थे.
हमें कैसे पता चली सच्चाई?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID की मदद से, हमने वीडियो को कीफ्रेम्स में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
गूगल लेंस के जरिये, हमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला, जिसमें इसी तरह का दावा किया गया था.
इस पोस्ट पर एक कमेंट में, एक यूजर ने लिखा है कि ये वीडियो कोलकाता केस की पीड़िता का नहीं है, बल्कि अपने बेटे के अंगदान करने वाले पिता का है.
इससे संकेत लेते हुए, हमने 'बेटा अंग दान' जैसे कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें दैनिक भास्कर में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में वायरल वीडियो का एक हिस्सा शामिल किया हुआ है, और साथ ही लिखा है कि एक पिता ने अपने बेटे के अंगदान किए, जिसकी विशाखापट्टनम में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
पिता के इस फैसले के बाद, जब वो अपने बेटे के शव को ले जा रहे थे, तब अस्पताल के 300 लोगों के स्टाफ ने तालियां बजाकर पिता की सराहना की.
न्यूज18 राजस्थान की रिपोर्ट में भी यही विजुअल थे. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवीण मेहता के बेटे विपिन की विशाखापट्टनम में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जहां परिवार रहता है और होलसेल कॉस्मैटिक्स का बिजनेस चलाता है.
विपिन 29 मई को सड़क हादसे का शिकार हुआ था, और 1 जून को उसकी मौत हो गई.
निष्कर्ष: विशाखापट्टनम का एक वीडियो इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें कोलकाता रेप और मर्डर केस की पीड़िता के शव को दिखाया गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)