ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन युद्ध में मारे गए रूसी सैनिकों के लिए खोदी गई कब्रों का नहीं ये वीडियो

ये कब्रें सर्दियों के पहले इसलिए खोदी जाती है, क्योंकि सर्दी में कब्रें खोदना मुश्किल हो जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स कार चलाते दिख रहा है. जिस इलाके में वो कार चला रहा है वहां खोदी गई जमीन और कब्रें दिख रही हैं.

चलती गाड़ी से बनाया गया ये वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि रूसी सरकार ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ युद्ध में मारे गए अपने सैनिकों के लिए ये कब्रें खोदी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो 2021 का है यानी यूक्रेन में चल रहे संघर्ष से पहले का है. वीडियो में दिख रही इन कब्रों को सर्दियां शुरू होने से पहले रूस के सुर्गुत में खोदा गया था, क्योंकि सर्दियों में जमीन को खोदना मुश्किल हो जाता है.

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, ''रूस के कब्रिस्तानों में सैकड़ों कब्र खोदी गई हैं - वो रूसी कार्गो 200 के दफन होने का इंतजार कर रहे हैं, जो यूक्रेन से आना शुरु हो गया है.''

ये पोस्ट 5 मार्च को किया गया था. आर्टिकल लिखते समय तक वीडियो को करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है.

ये कब्रें सर्दियों के पहले इसलिए खोदी जाती है, क्योंकि सर्दी में कब्रें खोदना मुश्किल हो जाता है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVid की मदद से हमने वीडियो से कई कीफ्रेम निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर 2021 में अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.

वीडियो का कैप्शन रूसी में था. इसे गूगल का इस्तेमाल कर ट्रांसलेट करने पर पता चला कि इसमें लिखा था कि ऐसा वहां हमेशा किया जाता है क्योंकि सर्दियों में जमीन जम जाने की वजह से खोदना मुश्किल हो जाता है.

हमें रूसी वेबसाइटों SiTV.RU और Muksun.fm पर 2021 की रिपोर्ट्स मिलीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कब्रें इसलिए खोदी गई थीं ताकि सर्दियों में जमीन जम जाने की वजह से खोदने में की जाने वाली मेहनत से बचा जा सके.

ये कब्रें सर्दियों के पहले इसलिए खोदी जाती है, क्योंकि सर्दी में कब्रें खोदना मुश्किल हो जाता है.

रिपोर्ट 2021 में पब्लिश की गई थी

(सोर्स: SiTV Russia)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके अलावा, सुर्गुत के मेयर, एंड्री फिलाटोव ने इस गलत सूचना को खारिज किया और बताया कि कब्रें सर्दियों के लिए तैयार की जा रही थीं. उन्होंने बताया कि ऐसा पिछले 15 सालों से किया जा रहा है.

मेयर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ अपना बयान भी पोस्ट किया है.

मतलब साफ है कि ये वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले का है, जिससे साफ होता है कि इसे यूक्रेन में चल रहे युद्ध से जोड़ गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×