ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबकूफ:वायरल फोटो में CM योगी के साथ BJP नेता,हत्याकांड आरोपी नहीं

सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता विकास दुबे को लोग गलत तरीके से हत्याकांड का आरोपी विकास दुबे बता रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम के 8 सदस्यों के शहीद होने के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई. इस तस्वीर में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विकास दुबे के साथ दिखाने का दावा किया जा रहा था.

फोटो के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है, लेकिन उसमें जो शख्स दिखाई दे रहा है, वह कानपुर के स्थानीय बीजेपी नेता विकास दुबे हैं, ना कि पुलिस वालों के हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी विकास दुबे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं.

इमेज में दावा किया जा रहा है: “योगी जी के साथ कानपुर एनकाउंटर के मुख्या अभियुक्त विकास दुबे”

सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता विकास दुबे को लोग गलत तरीके से हत्याकांड का आरोपी विकास दुबे बता रहे हैं

सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है.

0
सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता विकास दुबे को लोग गलत तरीके से हत्याकांड का आरोपी विकास दुबे बता रहे हैं
सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता विकास दुबे को लोग गलत तरीके से हत्याकांड का आरोपी विकास दुबे बता रहे हैं
सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता विकास दुबे को लोग गलत तरीके से हत्याकांड का आरोपी विकास दुबे बता रहे हैं

हमने क्या पाया

एक स्थानीय रिपोर्टर ने द क्विंट को बताया कि वायरल पोस्ट में जो दावा किया जा रहा है, वह हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे नहीं है, बल्कि वे उसी नाम के कानपुर में रहने वाले एक स्थानीय नेता हैं.

हमने पाया कि स्थानीय नेता विकास दुबे ने खुद को भारतीय जनता युवा मोर्चा, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रभारी बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण भी जारी किया है. इसमें उन्होंने वायरल पोस्ट पर यकीन न करने की अपील करते हुए लिखा, ''अफवाहों से बचे, अधिक से अधिक शेयर करके लोगों को सच्चाई से अवगत कराएं.''

उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी पहचान आरोपी विकास दुबे के तौर पर कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं.

जहां तक तस्वीर की बात है, तो हमने पाया कि बीजेपी नेता ने उस तस्वीर को नवंबर 2019 में पोस्ट किया था.

इससे आगे हमने दोनों बीजेपी नेता विकास दुबे और हत्याकांड आरोपी विकास दुबे की तस्वीरों में तुलना भी की और उनमें भी अंतर साफ देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता विकास दुबे को लोग गलत तरीके से हत्याकांड का आरोपी विकास दुबे बता रहे हैं
बीजेपी नेता विकास दुबे (बाएं), आरोपी विकास दुबे (दाएं)

साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत तरीके से इमेज को वायरल करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आरोपी विकास दुबे के साथ तस्वीर शेयर की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×