ADVERTISEMENT

विराट कोहली के साथ फोटो में आशीष नेहरा हैं, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक नहीं

ये तस्वीर साल 2003 की है, जिसमें विराट कोहली को आशीष नेहरा अवॉर्ड देते दिख रहे हैं.

Published
विराट कोहली के साथ फोटो में आशीष नेहरा हैं, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक नहीं
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) की बचपन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में कोहली अवॉर्ड लेते दिख रहे हैं. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कोहली को जो शख्स अवॉर्ड देते दिख रहे हैं, वो यूके के नए पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) हैं.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये फोटो 23 अक्टूबर को 2022 टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद शेयर किया है. इस मैच में कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी और इंडिया ने मैच में जीत दर्ज की थी.
ADVERTISEMENT

हालांकि, जो फोटो वायरल हो रही है वो साल 2003 की है, जिसमें कोहली को अवॉर्ड देते शख्स ऋषि सुनक नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा हैं.

ADVERTISEMENT

दावा

फोटो शेयर कर इंग्लिश में जो कैप्शन लिखा है उसका हिंदी इस प्रकार है, ''क्या आप जानते हैं? वर्तमान यूके पीएम ऋषि सुनक ने बचपन में विराट कोहली को सम्मानित किया था. उन्होंने कोहली को इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जगह देने की भी पेशकश की थी. लेकिन कोहली ने ये प्रस्ताव को ठुकरा दिया और भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक बन गए.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

जहां कुछ यूजर्स ने दावा किया कि फोटो में सुनक दिख रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे व्यंग्यात्मक तरीके से भी शेयर (आर्काइव यहां देखें) किया है.

ऐसे ही और दावों के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें क्विंट के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर 2 नवंबर 2017 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

वीडियो का टाइटल था, "This Picture is Famous Because of Virat, Not Me: Ashish Nehra | The Quint".

वीडियो के 31वें सेकेंड पर वायरल फोटो देखी जा सकती है. इसके बारे में बात करते हुए नेहरा ये कहते दिख रहे हैं, ''ये फोटो मेरी वजह से नहीं, विराट की वजह से मशहूर है.''

इसके अलावा, हमें NDTV पर 2 नवंबर 2017 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. इसमें कोहली ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया था कि ये फोटो साल 2003 की है. तब नेहरा वर्ल्ड कप खेलकर वापस आए थे. कोहली ने ये भी बताया था कि तब वो 13 साल के थे.

हमें पूर्व भारतीय कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें उन्होंने बताया था कि तस्वीर में दिख रहे लोग विराट कोहली और आशीष नेहरा हैं.

मो.अजहरुद्दीन का ट्वीट

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENT

ये तस्वीर कोहली के फेसबुक प्रोफाइल पर भी मिली. इसे 2015 में शेयर कर कैप्शन में लिखा गया था, ''बचपन से एक वर्ल्ड कप वॉरियर.'' तस्वीर ने नीचे लिखा गया था, ''युवा कोहली स्टारडम के पथ पर. उसने तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से अवॉर्ड लिया.''

कौन हैं यूके के नए पीएम?

25 अक्टूबर को बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय ने ऋषि सुनक को यूके का पीएम नियुक्त किया गया.

किंग चार्ल्स तृतीय के साथ ऋषि सुनक

(फोटो: ट्विटर/Conservative)

उनसे पहले पीएम लिज ट्रस ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया. इसके बाद, इस पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी में ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन और पेनी मोर्डौंट के बीच जारी इस प्रतिद्वंदी रेस में सुनक ने रेस जीती.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×