ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंदूक लिए कंकाल की फोटो भारतीय जवान की बताकर हो रही शेयर, जानें सच

पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रही फोटो भारतीय सैनिक की नहीं बल्कि एक आर्टवर्क है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में कंकाल के हाथ में बंदूक दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये भारत-पाक युद्ध (1965) में शहीद हुए भारतीय सैनिक की फोटो है.

पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रही फोटो भारतीय सैनिक की नहीं बल्कि एक आर्टवर्क है

दावा

फोटो के साथ शेयर हो रहा मैसेज है - 1965 पकिस्तान से युद्ध के 3 महीने बाद जब शहीद के पार्थिव शरीर मिला तो उनकी #उंगलियां_बंदूकों_के_ट्रिगर पर थीं
नमन है देश पर शहीद होने वाले वीरों को
"मेरे देश के सैनिक अमर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉट्सऐप के अलावा फोटो इसी दावे के साथ फेसबुक पर पिछले चार महीने से शेयर की जा रही है.

पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रही फोटो भारतीय सैनिक की नहीं बल्कि एक आर्टवर्क है
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक देखने के लिए यहां क्लिक करें
पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रही फोटो भारतीय सैनिक की नहीं बल्कि एक आर्टवर्क है
0

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें The Dutch Historian नाम के इंस्टाग्राम पेज पर यही फोटो मिली. कैप्शन में इसी फोटो को मॉडल किट बताया गया है, जो कि जर्मन सैनिक की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से इतिहासकार दिलीप सरकार के 2 साल पुराने फेसबुक पोस्ट में भी हमें यही फोटो मिली. पोस्ट से पता चलता है कि फोटो में दिख रहा मॉडल एक जर्मन सैनिक का है और दिलीप सरकार ने ही इसे बनाया है.

पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रही फोटो भारतीय सैनिक की नहीं बल्कि एक आर्टवर्क है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल के दौरान हमें तुर्की ती वेबसाइट teyit की फैक्ट चेक स्टोरी मिली. दिलीप सरकार ने teyit की टीम से बात करते हुए स्पष्ट किया था कि ये मॉडल उन्होंने साल 2017 में बनाया था और ये जर्मन सैनिक का है.

पड़ताल में सामने आया कि सोशल मीडिया पर शहीद भारतीय सैनिक की बताकर शेयर की जा रही फोटो असल में एक आर्टवर्क है. ये आर्टवर्क जर्मन सैनिक पर आधारित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×