ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोगस वोट डालने के लिए नकली उंगली के इस्तेमाल वाला पोस्ट फेक

दावे के मुताबिक ये नकली उंगलियां वोटर को बार-बार वोट डालने में मदद करेंगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

सोशल मीडिया पर नकली और प्रोस्थेटिक दिखती उंगलियों की एक फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये उंगलियां लोकसभा चुनाव में कई बार वोट डालने के लिए इस्तेमाल की जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैसे चुनाव आयोग की प्रक्रिया के मुताबिक, हर वोटर की तर्जनी उंगली पर वोट डालने के बाद स्याही लगाई जाती है.

दावे के मुताबिक, ये नकली उंगलियां वोटर को एक बार वोट करने के बाद दोबारा वोट डालने में मदद करेंगी.

कई यूजर्स ने ट्विटर और फेसबुक पर फोटो को शेयर किया.

0
दावे के मुताबिक ये नकली उंगलियां वोटर को बार-बार वोट डालने में मदद करेंगी
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है
(फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?

फोटो का 'रिवर्स इमेज सर्च' करने से पता चला कि ये भारत की है ही नहीं.

दावे के मुताबिक ये नकली उंगलियां वोटर को बार-बार वोट डालने में मदद करेंगी
‘रिवर्स इमेज सर्च’ का रिजल्ट
(फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्च करने पर ABC News की 2013 की एक रिपोर्ट सामने आई. इस रिपोर्ट का शीर्षक था - ‘Prosthetic Fingers Help Reform Japan's Feared Yakuza Gangsters’

रिपोर्ट बताती है कि कैसे जापान के प्रोस्थेटिक मेकर शिन्तारो हयाशी कृत्रिम उंगलियों से वहां के पूर्व-गैंगस्टर्स के पुनर्वास में मदद कर रहे हैं.

Yakuza मेंबर्स को गंभीर अपराधों के प्रायश्चित के लिए अपनी उंगलियां काटनी होती है. उंगलियां न होने की वजह से जो मेंबर्स माफिया से बाहर आ जाते हैं उनके लिए काम ढूंढना मुश्किल होता है.

इसीलिए, ये साबित होता है कि ये फोटो जापान की है और लोकसभा चुनाव से इसका कोई लेना-देना नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेक उंगली विवाद

वायरल हो रहा पोस्ट फेक हो सकता है लेकिन ये प्लान इससे पहले भी अंजाम देने की कोशिश की जा चुकी है.

2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले India Today में एक रिपोर्ट पब्लिश हुई थी. इसमें बताया गया था कि प्रोस्थेटिक सप्लायर्स का एक गिरोह राजनीतिक पार्टियों को चुनाव में धांधली करने के लिए सिलिकॉन उंगलियां बेचने की कोशिश कर रहे थे.

रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रोस्थेटिक डिस्ट्रीब्यूटर चुनाव में धांधली के लिए फेक उंगली बनाने के अलावा, उसको इस्तेमाल कर बचने के तरीके का डेमो देने को भी तैयार थे. 

"ये (फेक उंगली) मतदान के समय पहचानी नहीं जाएगी.कोई खास जांच नहीं होती है. जिन लोगों के हाथ-पांव खराब होते है वो इसे पहन कर पुलिस और आर्मी की भर्ती का एग्जाम पास कर लेते हैं. वोटिंग के समय कोई दिक्कत नहीं होगी. आप जाइए, वोट करिए और वापस आ जाइए," एक डिस्ट्रीब्यूटर ने रिपोर्ट में कहा.

हालांकि, इन उंगलियों का दिया गया ऑर्डर 50-300 की संख्या में था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×