ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिरंगा जलाते लोगों की ये तस्वीर भारत की नहीं, पाकिस्तान की है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लोगों की तिरंगा जलाते ये तस्वीर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

भारतीय तिरंगे को जलाते हुए दो लोगों की फोटो इन दिनों काफी वायरल हो रही है. इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, 'राष्ट्रपति से मांग है, तिरंगा जलाने वालो को जिंदा जलाया जाए, बीच चौराहे पर, (इसको धर्म से नहीं जोड़ें)'

इस पोस्ट को कट्टर हिंदू नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे 14,000 बार शेयर किया जा चुका था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी बिरोध में तिरंगा क्यों जला रहा है , 72 बाप के पैदाइसों

Posted by कट्टर हिन्दू on Saturday, May 4, 2019

पोस्ट में कहा गया है कि तिरंगे को भारत में जलाया जा रहा था, जो इसे 'राष्ट्र-विरोधी' बनाता है.

सच या झूठ?

पोस्ट में किया जा रहा दावा कि ये तस्वीर भारत की है, झूठा है. असली फोटो को पाकिस्तान के एक फेसबुक पेज ने गुमराह करने वाले कैप्शन के साथ शेयर किया है.

0

हमें जांच में क्या मिला?

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Bloggers Speak नाम की एक वेबसाइट के बारे में पता चला. यहां वही फोटो दूसरी कैप्शन के साथ थी. कैप्शन था- 'पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर जलाते हुए.'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लोगों की तिरंगा जलाते ये तस्वीर
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
फोटो की हेडलाइन- पीएम नरेंद्र मोदी का पोस्टर जलाते पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी

असली फोटो 11 जून, 2015 को पाकिस्तान के मुल्तान में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान खींची गई थी. वेबसाइट पर मौजूद फोटो के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी पीएम नरेंद्र मोदी के एक बयान के विरोध में भारतीय तिरंगा जला रहे थे.

न्यूज 18 के मुताबिक, पीएम मोदी ने तब कबूला था कि बांग्लादेश को बनाने वाले 1971 की इंडो-पाक वॉर में इंडियन एयरफोर्स की भूमिका थी.

वेबसाइट पर मौजूद फोटो का क्रेडिट AP ( एसोसिएटेड प्रेस) इमेज को दिया गया था. सर्च करने पर हमें ये फोटो AP Images की वेबसाइट पर मिली.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लोगों की तिरंगा जलाते ये तस्वीर
(फोटो: स्क्रीनशॉट)
असली फोटो

ये साफ तौर से देखा जा सकता है कि फोटो में भारतीय लोग तिरंगे को नहीं जला रहे हैं. दिखाई दे रहे लोग पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×