इन दिनों सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत मिलने के बाद राहुल गांधी फिर से इस्लाम की 'शरण में' पहुंच गए हैं.
मैसेज में लिखा है, "चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस लीडरों सहित मस्जिद पहुंचे राहुल गांधी."
बड़ी तादाद में लोग राहुल गांधी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी फैंस पेज ‘मोदी नामा’ पर भी इस लोग इस तस्वीर को वायरल कर रहे हैं.
मामला सच या झूठ?
वायरल वीडियो में चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी के इस्लाम की 'शरण में' जाने दावा झूठा है. वायरल वीडियो को सहारा समय न्यूज चैनल ने 10 सितंबर, 2016 को शेयर किया था. यह वीडियो राहुल गांधी के साल 2016 में यूपी के किछौछा दरगाह पर जियारत करने का है.
साफ है कि चुनावी नतीजों के बाद अब राहुल गांधी के उस पुराने वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)