ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्‍या 3 राज्‍यों में चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी मस्‍ज‍िद गए?

जानिए राहुल गांधी की फोटो वाले मैसेज की सच्चाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इन दिनों सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत मिलने के बाद राहुल गांधी फिर से इस्लाम की 'शरण में' पहुंच गए हैं.

मैसेज में लिखा है, "चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस लीडरों सहित मस्जिद पहुंचे राहुल गांधी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जानिए राहुल गांधी की फोटो वाले मैसेज की सच्चाई
राहुल गांधी की कांग्रेस नेताओं के साथ यही तस्वीर वायरल हो रही है
(फोटो: फेसबुक)

बड़ी तादाद में लोग राहुल गांधी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी फैंस पेज ‘मोदी नामा’ पर भी इस लोग इस तस्वीर को वायरल कर रहे हैं.

चुनाव ख़त्म होते ही अपने असली रंग में आ गये राहुल गाँधी

Posted by ModiNama on Monday, December 17, 2018

चुनाव ख़त्म होते ही दिखा राहुल का कट्टरा मुस्लिम वाला अंदाज़.. वीडियो लीक में साफ़ ज़ाहिर

Posted by Argumentative Indian on Monday, December 17, 2018
Posted by दुर्गा पाराशर on Monday, December 17, 2018

मामला सच या झूठ?

वायरल वीडियो में चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी के इस्लाम की 'शरण में' जाने दावा झूठा है. वायरल वीडियो को सहारा समय न्यूज चैनल ने 10 सितंबर, 2016 को शेयर किया था. यह वीडियो राहुल गांधी के साल 2016 में यूपी के किछौछा दरगाह पर जियारत करने का है.

जानिए राहुल गांधी की फोटो वाले मैसेज की सच्चाई
राहुल गांधी के किछौछा दरगाह जाने की खबर इंडियन एक्सप्रेस में भी छपी थी
(फोटो : Screenshot from The Indian Express
जानिए राहुल गांधी की फोटो वाले मैसेज की सच्चाई
राहुल गांधी के किछौछा दरगाह जाने की खबर आउटलुक में भी छपी थी
(फोटो: Screenshot from Outlook)

साफ है कि चुनावी नतीजों के बाद अब राहुल गांधी के उस पुराने वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×