तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जीतने के बाद जोधपुर में दंगे हो रहे हैं.
मैसेज में लिखा है, “जोधपुर में कांग्रेस आने पर रामराज्य का आगाज जय हो.”
सोशल मीडिया पर लोग बड़ी तादाद में इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
बात सच या झूठ?
दरअसल ये बात सरासर झूठ है. गूगल सर्च से पता चला कि यह वीडियो जोधपुर का नहीं, बल्कि गुजरात के मोरबी का है. यह वीडियो 8 दिसंबर को कालिका के मोरबी इलाके में हुए दंगे की है.
'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, इस दंगे में 13 साल के एक लड़के की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस वीडियो को कई न्यूज चैनल ने भी यूट्यूब पर शेयर किया है.
मोरबी पुलिस ने क्विंट से बातचीत में बताया कि कुछ लोगों में आपसी मतभेद की वजह से यह घटना हुई थी. इसके पीछे किसी राजनीतिक दल का हाथ नहीं था.
इस मामले में पुलिस ने 10 दिसंबर को 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. 8 दिसंबर की इस घटना में विशाल बंभानिया नामक युवक की मौत हो गई थी और इमरान, सिराज, आरिफ और एक बच्ची घायल हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)