ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनाज में पानी डालते शख्स का पुराना वीडियो, फर्जी दावे के साथ वायरल

वेबकूफ की पड़ताल में वीडियो हरियाणा का निकला, इसका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स अनाज की बोरियों पर पाइप से पानी डालता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि पंजाब के किसान इसी तरह गेहूं को सड़ाकर बेचते हैं. वीडियो को हाल में चल रहे किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो 2 साल पुराना और हरियाणा से जुड़ी घटना का है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि अनाज की बोरियों पर पानी डालता शख्स किसान नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे मैसेज का हिंदी अनुवाद है - ये पंजाब का नजारा है, जहां एमएसपी पर गेहूं खरीदा जाता है. यहां किसान अनाज की बोरियों पर पानी डालकर इन्हें सड़ाने के बाद बेचते हैं, वही फाइव स्टार किसान जो दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं

0
वेबकूफ की पड़ताल में वीडियो हरियाणा का निकला, इसका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी युवा मोर्चा के नेता सौरभ चौधरी ने भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया.

वेबकूफ की पड़ताल में वीडियो हरियाणा का निकला, इसका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं
वायरल पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेबकूफ की पड़ताल में वीडियो हरियाणा का निकला, इसका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं
वायरल पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेबकूफ की पड़ताल में वीडियो हरियाणा का निकला, इसका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं
पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से 2018 के एक फेसबुक पोस्ट में हमें यही वीडियो मिला. पोस्ट से क्लू लेकर हमने गूगल पर ‘Man sprinkling water on wheat sacks’ सर्च किया, जिसके बाद एबीपी न्यूज का 8 मई, 2018 के बुलेटिन में भी हमें यही वीडियो मिला. मतलब साफ है कि वीडियो का हाल में चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एबीपी न्यूज के बुलेटिन से पता चलता है कि वायरल वीडियो हरियाणा के फतहगढ़ जिले का है. जहां अनाज का वजन बढ़ाने के लिए बोरियों पर पानी डालते शख्स की करतूत कैमरे में कैद हो गई थी.

फतहगढ़ मार्केट कमेटी ने मामले की जांच की थी, जिसमें सामने आया कि फतहगढ़ मंडी की दुकान क्रमांक 124-बी में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसा किया जा रहा था. जिस दुकान का मामला था, उसके मालिक इंडियन नेशनल लोक दल के नेता कुलजीत कुलड़िया हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब केसरी और न्यूज 18 हिंदी की वेबसाइट्स पर भी अप्रैल 2018 में इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट पब्लिश हुई हैं. इन रिपोर्ट्स में भी यही बताया गया है कि अनाज का वजन बढ़ाने के लिए पानी डाला गया था.

मतलब साफ है कि 2 साल पुराने हरियाणा के वीडियो को हाल में चल रहे किसान आंदोलन से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×