ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब नहीं, हरियाणा का है खराब सड़क दिखाते शख्स का वीडियो

Fact Check: यह दावा कि पंजाब में AAP सरकार ने खराब सड़क बनाई थी, गलत है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर पगड़ी पहने एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महज अपने हाथों से ही सड़क से निर्माण सामग्री हटाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को पंजाब (Punjab) का बताकर शेयर किया जा रहा है, जो खराब निर्मित सड़कों के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को दोषी ठहरा रहा है.

क्या कह रहे हैं यूजर्स?: शेयर करने वालों ने लिखा कि यह पंजाब में आम आदमी पार्टी के ईमानदार काम को दिखाता है.

(इस दावे के अन्य अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है?: नहीं, दावा गलत है.

यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित हरियाणा के अंबाला के एक गांव का है और इसमें एक व्यक्ति गांव की सड़क की स्थिति पर टिप्पणी कर रहा है.

हमने सच का पता कैसे लगाया: हमने वायरल वीडियो को कई फ्रेमों में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google रिवर्स इमेज सर्च चलाया.

  • हमें यही वीडियो 21 नवंबर 2023 को फेसबुक पर नारायणगढ़ उदय नाम के पेज पर मिला.

  • हमने इन फ्रेमों को कम्प्येर किया और इनमे कई समानताएं पाईं.

  • इसे इस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था जिसमें लिखा था कि हरियाणा के अंबाला जिले में डेहरी मोड़ से बहलोली गांव के बीच विकास कार्य चल रहा है.

  • कैप्शन में यह भी स्पष्ट किया गया कि वीडियो पंजाब का नहीं है.

हमने इस पेज के एडमिन, जो एक पत्रकार भी हैं, धर्मवीर से संपर्क किया, जिन्होंने आगे यह स्पष्ट किया कि वीडियो हरियाणा का था.

हमें फेसबुक पर एक और पोस्ट मिला जिसमें वही वायरल वीडियो दिख रहा था, जिसमें यह भी कहा गया था कि यह वीडियो हरियाणा का है.

वीडियो में क्या था ? क्विंट ने स्थानीय रिपोर्टर लोकेश कुमार से बात की, जिन्होंने हमें बताया कि वह आदमी सड़क बनाने में इस्तेमाल की गई घटिया निर्माण सामग्री को हटा रहा था. लोकेश ने यह भी बताया कि यह घटना नवंबर 2023 की है.

निष्कर्ष: यह दावा कि पंजाब में AAP सरकार ने खराब सड़क बनाई थी, गलत है. सड़क हरियाणा में बनाई गई.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×