भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसमें कोहली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस देखते दिख रहे हैं.
यूजर्स ने क्या कहा है?: फोटो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है "एक्सक्लूसिव: विराट कोहली सभी कांग्रेस बैंक खातों को फ्रीज करने पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहे हैं. वही वीडियो मैंने यहां पोस्ट किया है"(sic).
रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट को X पर 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था. यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
सच्चाई क्या है?: विराट कोहली के फोन में राहुल गांधी की फोटो दिखाने के लिए इस फोटो को एडिट किया गया है.असल वीडियो में स्पष्ट रूप से यह नहीं दिखाया गया है कि कोहली अपने फोन में क्या देख रहे थे.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: Google Lens पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन की मदद से हमें 21 मार्च को 'wrognxvirat' नाम के एक X हैंडल पर शेयर की गई एक फोटो मिली.
इसमें कोहली को अपना फोन इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि वह क्या देख रहे थे.
तस्वीर को इस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था, "विराट कोहली आज जियो विज्ञापन की शूटिंग के दौरान."
यही तस्वीर 21 मार्च को एक वेरिफाइड फेसबुक हैंडल 'विराटगैंग' पर भी शेयर की गई थी.
इसे इसी तरह के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, जिसमें कहा गया था, "Jio विज्ञापन की शूटिंग शुरू होने से पहले विराट कोहली आराम करते हुए."
तस्वीरों की तुलना: हमने वायरल फोटो की तुलना फेसबुक पर अपलोड की गई फोटो से की और दोनों में कई समानताएं पाईं. इससे साफ हो गया कि कोहली के फोन में राहुल गांधी की तस्वीर एडिटिंग की मदद से जोड़ी गई थी.
निष्कर्ष: साफ है कि विराट कोहली की इस फोटो को यह दिखाने के लिए एडिट किया गया है कि वो राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहे थे.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)