ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वैक्सीन नष्ट करने का दिया आदेश? झूठा है ये दावा

इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि पुतिन ने कोरोना वैक्सीन नष्ट करने का ऑर्डर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin) ने देश में सभी कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को नष्ट करने का आदेश दिया है? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. साथ ही कई यूजर्स कैप्शन में एक आर्टिकल का लिंक भी शेयर कर रहे हैं.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि पुतिन ने ऐसा कोई ऑर्डर दिया हो. इसके अलावा, जो आर्टिकल वायरल हो रहा है वो 'Real Raw News' नाम की एक वेबसाइट पर 4 मार्च को पब्लिश हुआ था. वेबसाइट के "about us" वाले सेक्शन में बताया गया है कि ये वेबसाइट ह्यूमर, पैरोडी और सटायर वाली सामग्री पेश करती है.

रूसी न्यूज एजेंसी TASS ने 4 मार्च को एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय की एक प्रेस रिलीज के बारे में बताया गया था.

  • इसके मुताबिक, Sputnik V वैक्सीन की खेप मॉस्को और दूसरी जगहों में भेजे गए थे. हालांकि, इसमें दूसरी जगहों के नाम नहीं बताए गए थे.

  • प्रेस रिलीज में ये भी बताया गया है कि वैक्सीन कोरोना से बचाती है. इसके मुताबिक, ''वैक्सीनेशन और समय पर दोबारा वैक्सीनेशन विशेषकर उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जिनकी उम्र 60 के ऊपर है और जिन्हें हार्ट से संबंधित और डायबिटीज जैसी बीमारिया हैं.''

पुतिन का ऐसा कोई ऑर्डर नहीं उपलब्ध: हमने Kremlin की ऑफिशियल वेबसाइट चेक की. लेकिन हमें ऐसा कोई आर्डर नहीं मिला जिसमें कोरोना वैक्सीन नष्ट करने के बारे में कहा गया हो.

  • साथ ही, ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं है, जिसमें राष्ट्रपति पुतिन के ऐसे किसी ऑर्डर के बारे में बताया गया हो.

निष्कर्ष: सटायर और पैरोडी कंटेंट पेश करने वाली वेबसाइट का आर्टिकल शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने रूस में कोविड वैक्सीन नष्ट करने का आदेश दिया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×