ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुतिन ने भारत को नहीं दी कोई चेतावनी, न ही कहा कि अंजाम भुगतने के लिए रहें तैयार

वायरल स्क्रीनशॉट CNN के 2 साल पहले के एक वीडियो के स्क्रीनशॉट को एडिट कर बनाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रूस-यूक्रेन विवाद (Russia-Ukraine Conflict) के बीच सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल मीडिया ऑर्गनाइजेशन CNN के नाम पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. स्क्रीनशॉट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की फोटो के साथ लिखा हुआ है कि पुतिन ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर वो यूक्रेन विवाद पर दखल देगा, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे.

हालांकि, हमारी पड़ताल में वायरल स्क्रीनशॉट फेक निकला. CNN का स्क्रीनशॉट एडिट कर इसे बनाया गया है. इसके अलावा, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

CNN के लोगो वाले वायरल स्क्रीनशॉट में पुतिन की फोटो के साथ लिखा है, ''Putin's New Punchline- India should not interfere, otherwise be ready to face the consequences''.

(हिंदी अनुवाद- पुतिन की नई पंचलाइन- भारत दखल न दे, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे)

वायरल स्क्रीनशॉट CNN के 2 साल पहले के एक वीडियो के स्क्रीनशॉट को एडिट कर बनाया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस स्क्रीनशॉट को ऐसे ही दावों के साथ ट्विटर और फेसबुक दोनों जगह कई लोगों ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया?

हमने वायरल स्क्रीनशॉट को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें CNN की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसे 12 नवंबर 2019 को पब्लिश किया गया था.

'Russian interference in U.S. elections now comedy fodder for Kremlin' टाइटल वाली इस रिपोर्ट में इस्तेमाल किए गए थंबनेल में लिखा था, ''Putin's New Punchline- Top Russian Officials Jokes about Interfering in U.S. Election in 2020'

(हिंदी अनुवाद- 'पुतिन की नई पंचलाइन- शीर्ष रूसी अधिकारियों ने 2020 में अमेरिकी चुनाव में दखलअंदाजी करने के बारे में मजाक किया')

वायरल स्क्रीनशॉट CNN के 2 साल पहले के एक वीडियो के स्क्रीनशॉट को एडिट कर बनाया गया है.

ये रिपोर्ट 2019 में हुई थी पब्लिश

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/CNN)

वायरल स्क्रीनशॉट और CNN की रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट में हर एलीमेंट एक जैसा ही है, सिर्फ पुतिन की फोटो के नीचे लिखे टेक्स्ट को बदल दिया गया है. आप ओरिजिनल और वायरल स्क्रीनशॉट के बीच की ये तुलना नीचे देख सकते हैं.

वायरल स्क्रीनशॉट CNN के 2 साल पहले के एक वीडियो के स्क्रीनशॉट को एडिट कर बनाया गया है.

बाएं वायरल फोटो, दाएं ओरिजिनल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमें रिवर्स इमेज सर्च के ही दौरान Lead CNN के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया यही स्क्रीनशॉट मिला. जिसे 13 नवंबर 2019 को ट्वीट किया गया था.

हमने वायरल दावे से संबंधित न्यूज रिपोर्ट्स भी सर्च की. लेकिन ऐसी कोई भी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

बता दें कि भारत ने शुक्रवार, 25 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच निंदा प्रस्ताव पर वोट किया गया, लेकिन भारत ने न तो रूस के खिलाफ वोट किया और न ही उसकी तरफ से. यानी भारत ने वोट ही नहीं किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि रूस ने भारत को यूक्रेन मामले को लेक दखलअंदाजी करने से मना करते हुए धमकी दी है कि मामले से दूर रहे वरना परिणाम भुगतने पड़ेंगे. ये दावा पूरी तरह से झूठा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×