ADVERTISEMENT

Fact Check: कुर्सी से बंधे पार्षद का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

वीडियो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है वोट मांगने गए पार्षद को गुस्साए लोगों ने बंधक बना लिया.

Published
Fact Check: कुर्सी से बंधे पार्षद का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को गंदे पानी में कुर्सी में बांधकर बिठाया गया है. दावा किया जा रहा है कि पार्षद चुनाव जीतने के बाद कभी अपने क्षेत्र में नहीं गए. लेकिन, जब दोबारा चुनाव आने पर वोट मांगने गए तो जनता ने उन्हें किडनैप कर लिया.

ADVERTISEMENT

हमने पाया कि वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वो वाराणसी के अंबियामंडी वॉर्ड के पार्षद तुफैल अंसारी हैं. जिन्हें उनके क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने के लिए बांधकर गंदे पानी में बिठाया था, क्योंकि इलाके में जलभराव की समस्या थी.

लेकिन, ये वीडियो हाल का नहीं है, 2020 का है. इसके अलावा, यूपी में नगर निगम के चुनाव 2017 में हुए थे. जिस साल ये घटना हुई उस साल चुनाव नहीं होने थे, इसलिए ये दावा भी गलत है कि पार्षद वोट मांगने गए इसलिए उन्हें किडनैप कर लिया गया.

ADVERTISEMENT

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, ''ये जनाब पार्षद है, चुनाव जीतने के बाद कभी अपने क्षेत्र में नही गए। वापस चुनाव आने पर वोट की अपील के लिए दौरे पर गए जनता द्वारा किडनैप कर लिया गया।''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वीडियो के बैकग्राउंड में एक बॉलीवुड ट्रैक भी बज रहा है. इस वीडियो को इसी दावे से कई फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन यूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Amar Ujala की 21 नवंबर 2020 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.

ये स्टोरी 21 नवंबर 2020 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Amar Ujala)

रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के अंबियामंडी इलाके के लिए जलभराव की समस्या से परेशान थे. इसलिए, इलाके के पार्षद को उनकी परेशानी समझाने के लिए, गंदे पानी में बांधकर बिठा दिया गया था. पार्षद ने जब उन्हें भरोसा दिलाया कि वो इस समस्या का समाधान करेंगें तब उन्हें छोड़ा गया.

हमें इस घटना का वीडियो भी NDTV के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर भी मिला. वीडियो 21 नवंबर 2020 को पब्लिश किया गया था.

ADVERTISEMENT

वीडियो में लोगों को सीवर की समस्या के बारे में बताते हुए सुना जा सकता है. साथ ही, प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे हैं. वीडियो के ओरिजिनल ऑडियो को हटाकर बॉलीवुड ट्रैक जोड़ा गया है.

हमें घटना से जुड़ी दूसरी रिपोर्ट्स भी मिलीं. हर रिपोर्ट में यही जानकारी थी कि सीवर समस्या से जूझते लोगों ने इलाके के पार्षद को पानी में बांधकर बिठाया था. लेकिन, किसी भी रिपोर्ट में ऐसा नहीं बताया गया था कि पार्षद को वोट मांगते समय किडनैप किया गया था.

ADVERTISEMENT

दावे में ये कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान वोट मांगने गए पार्षद को किडनैप किया गया था. इसलिए, हमने यूपी इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर ये जानने की कोशिश की कि क्या उस दौरान यूपी में नगर निगम के चुनाव हुए थे.

हमें इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर 27 अक्टूबर 2017 को जारी की गई अधिसूचना मिली. जिसके मुताबिक, यूपी में नगर निगम चुनाव नवंबर 2017 में हुए थे. यानी घटना से 3 साल पहले ही चुनाव हो चुके थे. और साल 2020 में जब ये घटना हुई तब कोई चुनाव नहीं थे.

इसके अलावा, 2022 के आखिर में नगर निगम के चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में ये वीडियो आगामी चुनावों से पहले हाल के वीडियो की तरह शेयर किया जा रहा है.

क्विंट की वेबकूफ टीम ने वीडियो में दिख रहे पार्षद तुफैल अंसारी से भी संपर्क किया तुफैल ने हमें बताया:

ADVERTISEMENT
ये वीडियो नवंबर 2020 का है. उस दौरान इलाके में 3 से साढ़े 3 फुट तक पानी भरा हुआ था. 20 से 40 मकान के लोग करीब 50 दिनों से इस समस्या का सामना कर रहे थे. मैं लोगों की शिकायत पर वहां पहुंचा था. मुझे करीब 40 मिनट तक बांधकर रखा गया.

तुफैल ने आगे बताया कि उनका घर भी पास में ही मौजूद है और ऐसा नहीं है कि उन्हें लोगों ने अचानक से देखा था. मेरा वहां अक्सर आना जाना होता है.

तुफैल ने ये भी पुष्टि की कि उस दौरान कोई चुनाव नहीं थे, चुनाव 2017 में हुए थे.

मतलब साफ है कि वाराणसी का 2 साल पुराना वीडियो हाल का बताकर इस भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है कि पार्षद को वोट मांगते समय गुस्साए वोटर्स ने बंधक बना लिया, जबकि न तो हाल में कोई चुनाव हुआ है और न ही उस समय कोई चुनाव था, जब का ये वीडियो है.

ADVERTISEMENT

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×