ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: रेस्टोरेंट में खाना परोसती ये वेट्रेस रोबोट नहीं

Fact Check: असल में वीडियो में कोई असली रोबोट नहीं, बल्कि इंसान है जो रोबोट की तरह व्यवहार करती दिख रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक वेट्रेस रोबोट की तरह व्यवहार कर रही है और ग्राहकों को खाना परोस रही है.

क्या है दावा?: इस वीडियो को शेयर कर कई यूजर्स ने दावा किया है कि वीडियो में एक रोबोट वेट्रेस दिख रही है.

Fact Check: असल में वीडियो में कोई असली रोबोट नहीं, बल्कि इंसान है जो रोबोट की तरह व्यवहार करती दिख रही है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: पड़ताल में हमने पाया कि वायरल दावा गलत है. असल में वीडियो में कोई असली रोबोट नहीं, बल्कि इंसान है जो रोबोट की तरह व्यवहार करती दिख रही है.

  • हमें TikTok पर कई वीडियो मिले. साथ ही, उस महिला के बारे में कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जो वायरल वीडियो में दिख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के चोंगकिंग शहर के एक रेस्टोरेंट में ये महिला रोबोट की तरह डांस करते हुए ग्राहकों को खाना परोसती है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो में हमें एक TikTok यूजरनेम नजर आया.

  • वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल कर, हमने यूजरनेम को TikTok पर देखा.

Fact Check: असल में वीडियो में कोई असली रोबोट नहीं, बल्कि इंसान है जो रोबोट की तरह व्यवहार करती दिख रही है.

यहां आप यूजरनेम देख सकते हैं.

(फोटो: Altered by The Quint)

  • हमें वायरल वीडियो में दिख रही महिला के दो और वीडियो मिले.

  • इस वीडियो में रोबोट बनी एक वेट्रेस एक ग्राहक को खाना परोस रही है. आखिर में वो रोबोट के कैरेक्टर से बाहर आकर अपने ग्राहक के साथ हंसने लगती है.

0
  • एक और वीडियो में महिला को फर्श पर पोछा लगाते देखा जा सकता है.

  • जरूरी कीवर्ड के साथ सर्च करने पर हमें South China Morning Post (SCMP) और Business Insider पर चीन के एक रेस्टोरेंट में 'रोबोट डांसिंग' वेट्रेस के बारे में रिपोर्ट्स मिलीं.

  • SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिख रही महिला का नाम किन है. जिनका चीन के चोंगकिंग में एक रेस्टोरेंट है.

  • इसके अलावा, किन एक प्रोफेशनल स्ट्रीट डांसर भी हैं. वो अपनी डांस स्किल का इस्तेमाल कर, रेस्टोरेंट में रोबोटिक अंदाज में ग्राहकों से बातचीत करती हैं और उन्हें सेवाएं देती हैं.

इसके अलावा, Business Insider ने भी बताया है कि वायरल वीडियो में कोई रोबोट नहीं बल्कि इंसान है.

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो में रोबोट की तरह दिख रही महिला असली इंसान है न कि कोई रोबोट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×