ADVERTISEMENTREMOVE AD

वक्फ एक्ट पर समर्थन/विरोध के लिए केंद्र ने नहीं जारी किया ये नंबर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 9209204204 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर कोई भी वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के खिलाफ अपना समर्थन दर्ज करा सकता है. इसके साथ ही लिखा है, "सरकार के प्रति अपना समर्थन दिखाएं."

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

(इसी तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा जा सकता है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं, ये दावा गलत है.

  • True Caller ऐप पर इस नंबर को 3000 से ज्यादा लोगों ने 'वक्फ बोर्ड स्पैम' मार्क किया है.

  • ऐसे किसी नंबर को लेकर भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज या दस्तावेज नहीं जारी किया गया है.

  • हालांकि, कुछ हिंदू और मुस्लिम ग्रुप व्यक्तिगत रूप से सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर गूगल फॉर्म शेयर कर रहे हैं, जिससे लोगों को वक्फ विवाद के बारे में सुझाव भेजने के लिए कहा जा सके.

हमें क्या पता चला ? : सबसे पहले, हमने नंबर को कॉलर आईडी और कॉल-ब्लॉकिंग प्लेटफॉर्म True Caller पर सर्च किया. हमने देखा कि इस ऐप्लीकेशन पर इस नंबर को 3000 से ज्यादा लोगों ने "वक्फ बोर्ड स्पैम" के रूप में मार्क किया था.

True Caller पर इस नंबर से जुड़े रिजल्ट

सोर्स : स्क्रीनशॉट/True Caller

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • हमने नंबर पर कॉल भी किया, लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.

  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने 31 अगस्त को "नो वक्फ अमेंडमेंट बिल" टाइटल से एक बयान जारी किया, जिसमें अपनी राय शेयर करने के लिए लोगों को QR कोड स्कैन करने और लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया था.

लिंक का नोटिस यहां देखें 

सोर्स : AIMPLB

नोटिस का लिंक यहां देखें 

सोर्स : AIMPLB

  • उर्दू में लिखे इस लेटर में लोगों से QR कोड या लिंक को स्कैन करने के लिए कहा गया था, जिससे पहले से लिखा हुआ एक ईमेल खुलेगा. इसके बाद लोगों को रजिस्टर करने के लिए बस अपना ईमेल भेजना होगा.

  • हालांकि, स्कैन करने पर, हमें एक और मैसेज मिला, जिसमें AIMPLB को कितने ईमेल मिले, इसका जिक्र किया गया था.

QR Code स्कैन करने पर ये नोटिस खुल रहा है. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  •  एक कीवर्ड सर्च करने पर हमें X प्लेटफॉर्म पर एक हिंदूत्ववादी संगठन, बजरंग दल का 12 सितंबर का एक पोस्ट मिला.

  • इसमें कहा गया है कि संगठन के सदस्यों ने गुजरात के गांधीनगर में राज्य वक्फ बोर्ड ब्रांच में वक्फ एक्ट को निरस्त करने के लिए QR कोड वाला एक पोस्टर लगाया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी तरह, 12 सितंबर की द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, AIMPLB और विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदू और मुस्लिम ग्रुप वक्फ एक्ट को लेकर लोगों की राय जुटा रहे थे.

निष्कर्ष : ये दावा झूठा है कि 9209204204 नंबर पर मिस्ड कॉल देने से वक्फ बोर्ड के खिलाफ वोट दर्ज होगा.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×