ADVERTISEMENTREMOVE AD

Waqf Board के नाम पर वायरल स्टेशन पर मजार को लेकर हुआ ये ट्वीट असली नहीं है

सटायर पेज से पोस्ट किया गया पैरोडी ट्वीट वक्फ बोर्ड का असली ट्वीट बताकर वायरल है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के बताए जा रहे एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा है ''दिल्ली वक्फ बोर्ड रेलवे स्टेशन पर अपने कब्जे के लिए जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में आवेदन करेगा''.

हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये स्क्रीनशॉट असली नहीं है. वक्फ बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ऐसा कोई ट्वीट हमें नहीं मिला. इसके अलावा वायरल स्क्रीनशॉट में 'OkSatire' भी लिखा हुआ है, इस नाम का एक फेसबुक पेज हमें मिला जहां इस तरह के पैरोडी ट्वीट मजाक के तौर पर पोस्ट किए जाते हैं. एक मजाक को सोशल मीडिया पर असली ट्वीट की तरह शेयर किया जा रहा है.

वायरल स्क्रीनशॉट में जो ट्विटर हैंडल @DelhiWaqfBoard दिखाया गया है, वो असली है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के आईटी विभाग में पदस्थ मोहम्मद इमरान ने क्विंट से पुष्टि की है कि ये हैंडल बोर्ड का ही है, लेकिन स्क्रीनसॉट असली नहीं है, इसके 2 बड़े सबूत हैं.

पहला दिल्ली वक्फ बोर्ड का असली ट्विटर हैंडल वेरिफाइड नहीं है, जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में इसे वेरिफाइड दिखाया गया है. दूसरा ये कि वायरल स्क्रीनशॉट में ट्वीट के नीचे Translate ट्वीट का विकल्प नहीं है जो कि होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर इस स्क्रीनशॉट को वक्फ बोर्ड के असली ट्वीट की तरह शेयर कर रहे हैं. स्क्रीनशॉट के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - "अब समझ में आया 1995 के बाद अचानक जगह जगह मजारें कैसे और क्यों उगने लगी. वफ्फ बोर्ड द्वारा जमीन हड़पने का नया का नया तरीका."

सटायर पेज से पोस्ट किया गया पैरोडी ट्वीट वक्फ बोर्ड का असली ट्वीट बताकर वायरल है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट इसी दावे के साथ शेयर किया. अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया ? 

सबसे पहले हमारे सामने ये सवाल था कि @DelhiWaqfBoard ही दिल्ली वक्फ बोर्ड का असली ट्विटर हैंडल है या नहीं ? इसकी पुष्टि के लिए हमने दिल्ली वक्फ बोर्ड के आईटी विभाग में पदस्थ मोहम्मद इमरान से संपर्क किया, उन्होंने पुष्टि की कि ये हैंडल बोर्ड का ही है. इमरान ने आगे ये भी कहा कि वायरल हो रहा ट्वीट का स्क्रीनशॉट असली नहीं है.

ट्विटर हैंडल चेक करने पर भी हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला. अब हमने वायरल स्क्रीनशॉट और वक्फ बोर्ड के हैंडल से किए गए एक असली ट्वीट को मिलाकर देखा.

सटायर पेज से पोस्ट किया गया पैरोडी ट्वीट वक्फ बोर्ड का असली ट्वीट बताकर वायरल है

असली ट्वीट और वायरल ट्वीट का 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखने पर हमें इसमें ऊपर की तरफ OkSatire लिखा दिखा, यहां से हमें अंदाजा हुआ कि ये स्क्रीनशॉट कोई सटायर पोस्ट करने वाली वेबसाइट या फेसबुक पेज का हो सकता है. सर्च करने पर हमें OK Satire नाम का फेसबुक पेज भी मिल गया.

OK Satire के फेसबुक पेज से वक्फ बोर्ड के नाम पर किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट 19 सितंबर को पोस्ट किया गया, जिसे लोग असली मानकर शेयर कर रहे हैं.

सटायर पेज से पोस्ट किया गया पैरोडी ट्वीट वक्फ बोर्ड का असली ट्वीट बताकर वायरल है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/OK Satire

इस पेज पर कभी विदेश मंत्री, कभी प्रधानमंत्री तो कभी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के नाम पर ऐसे ही पेरोडी ट्वीट किए जाते हैं, जो असली नहीं होते, हास्य के लिए बनाए जाते हैं.

  • पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

    सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/Ok Satire

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ok Satire फेसबुक पेज के अबाउट सेक्शन में लिखा है कि यहां ऐसे पैरोडी ट्वीट पोस्ट होते हैं जो असली जैसे दिखते हैं.

सटायर पेज से पोस्ट किया गया पैरोडी ट्वीट वक्फ बोर्ड का असली ट्वीट बताकर वायरल है

अकाउंट से पैरोडी ट्वीट पोस्ट किए जाते हैं

सोर्स : स्क्रीनशॉट/Facebook/Ok Satire

वक्फ बोर्ड के नाम पर किए गए पैरोडी ट्वीट में जो फोटो है, उसे पहले भी सोशल मीडिया पर गलत दावे, गलत नैरेटिव के साथ शेयर किया जा चुका है. क्विंट की वेबकूफ टीम इसकी पड़ताल भी कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है, मजाक में किए पैरोडी पोस्ट को सोशल मीडिया पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का असली ट्वीट बताकर गलत नैरेटिव के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×