ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कोका-कोला से आग बुझाई जा सकती है? जरा सच्चाई तो जानिए

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फायरमैन कोका-कोला से आग बुझाता दिख रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फायरमैन कोका-कोला से आग बुझाता दिख रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, "अपने किचन में 1-2 बोतल कोका-कोला या पेप्सी रखें. अगर कभी आग लग जाए तो बोतल को हिलाएं और आग पर डाल दें. कृपया ये जानकारी सभी के साथ शेयर करें. आप किसी की जान बचा सकते हैं."

ये वीडियो व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर खूब चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फायरमैन कोका-कोला से आग बुझाता दिख रहा है
वीडियो फेसबुक पर वायरल हो गई थी.
(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)

सच या झूठ?


हालांकि ये वीडियो ठीक है लेकिन अग्निशमन अधिकारी आग बुझाने के लिए सोडा बोतल का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते.

हमने क्या पाया?


वीडियो के एक स्क्रीनशॉट का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 3 साल पहले के कुछ लिंक्स मिले. ये वीडियो सिंगापुर के फेसबुक पेज Kuanyewism ने अपलोड की थी और ये वायरल हो गई. मई 2016 में एक YouTube अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया और अब तक इसे 1.5 मिलियन ये ज्यादा लोगों ने देखा है.

आप इस वीडियो को यहां देख सकते हैं:

सुनील चौधरी, दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ ऑफिसर (नई दिल्ली जोन), ने क्विंट से बातचीत में बताया कि सोडा बोतल में कई केमिकल्स होते हैं जो वातावरण में किसी भी चीज से रिSक्ट कर सकते हैं.

“तरल होने की वजह से आग बुझा सकती है लेकिन हम कोका-कोला बोतल का इस्तेमाल आग बुझाने में कभी नहीं करेंगे”
सुनील चौधरी

चौधरी ने कहा, "आग लगने की वजह तय करती है कि उसे किस चीज के इस्तेमाल से बुझाना है. सोडा बोतल की जगह इमरजेंसी के लिए पानी की बाल्टी रखनी चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×