ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल हिंसा का नहीं लाश के बगल में रोती हुई लड़की का ये वीडियो 

वीडियो को पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का बताकर राष्ट्रपति शासन की मांग की जा रही है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती पास में पड़े शख्स के नजदीक जाते हुए रो रही है. वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर पश्चिम बंगाल हिंसा का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कुछ यूजर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रहे हैं.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो असल में आंध्र प्रदेश के श्रीककुलम जिले का है. जहां संक्रमण के डर से एक बीमार मजदूर और उसके परिवार को गांव में नहीं घुसने दिया गया था. मजदूर की हालत बिगड़ती गई और उसने गांव के बाहर अपने परिवार के सामने ही दम तोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फेसबुक पर वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है - प. बंगाल में ममता के खूनी भेड़िये निर्ममता की सारी हदें पार कर चुके हैं. अविलम्ब निर्णय लो मोदी जी अन्यथा ये चीत्कारें कभी माफ नहीं करेगी...#Article356 राष्ट्रपति शासन लगाकर प्रतिकार कीजिये... अन्यथा आने वाला समय माफ नहीं करेगा

वीडियो को पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का बताकर राष्ट्रपति शासन की मांग की जा रही है. 
पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक  करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स का अर्काइव देखने के लिए यहां और यहां क्लिक करें

0

पड़ताल में हमने क्या पाया ?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को निकालकर हमने इन फ्रेम्स को एक-एक कर रिवर्स सर्च किया. हमें एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर एक बुलेटिन मे यही वीडियो मिला.

एनडीटीवी के इस बुलेटिन से पता चलता है कि ये मामला आंध्रप्रदेश का है. वीडियो में दिख रही युवती अपने कोरोना संक्रमित पिता को पानी पिलाने के लिए अपनी मां से ही झगड़ रही है. मां बेटी को पानी पिलाने से रोक रही है क्योंकि ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमित शख्स को गांव से बाहर ही रखने का फैसला किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज मिनट वेबसाइट पर भी इस मामले की रिपोर्ट है. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि मामला आंध्रप्रदेश के श्रीककुलम जिले का है. जहां दिहाड़ी मजदूर असरी नायडू कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने घर लौटे, तो ग्रामीणों ने उन्हें और उनके परिवार को गांव के बाहर ही रहने को कहा. मजदूर की हालत बिगड़ती गई, लेकिन संक्रमण के डर से कोई उसे अस्पताल नहीं ले गया.

द न्यूज मिनट ने डिस्ट्रिक्ट मेडिकल एंड हेहल्थ ऑफिसर डॉ. एन चेनचैया से भी संपर्क किया. उन्होंने कहा कि हमें इस मामले की जानकारी नहीं है, जांच के बाद आपको जानकारी दी जाएगी. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है.

इंडिया टुडे ने भी इस मामले को रिपोर्ट किया है.

मतलब साफ है कि कोरोना संक्रमित पिता को पानी पिलाने के लिए तड़पती बेटी का वीडियो बंगाल हिंसा का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें