ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड पर सरकार की आलोचना करती महिला BJP सांसद मेनका गांधी नहीं हैं

मोदी सरकार की आलोचना करती ये महिला कांग्रेस की डॉली सर्मा हैं, न कि BJP की मेनका गांधी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला कोविड 19 महामारी से निपटने को लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कामकाज की आलोचना करती हुई दिख रही हैं. महिला की पहचान को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये बीजेपी की वरिष्ठ नेता और सांसद मेनका गांधी हैं.

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो में दिख रही महिला कांग्रेस की डॉली शर्मा हैं, जिन्होंने अप्रैल में अपने फेसबुक अकाउंट पर वायरल वीडियो का वड़ा वर्जन पोस्ट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो को इस दावे केे साथ शेयर किया जा रहा है, “सुनिये भाजपा की सांसद आदरणीय श्रीमती मेनका गांधी जी की ह्रदय की आवाज को न की मन की बात को

कई लोगों ने इस वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन में भी इस वीडियो से जुड़ी एक क्वेरी आई है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वायरल वीडियो वाले एक पोस्ट पर किए गए कमेंट्स देखे. हमें एक कमेंट मिला, जिसमें यूजर ने लिखा था कि वीडियो में दिख रही महिला इंडियन नेशनल कांग्रेस की डॉली शर्मा हैं.

यहां से मिली जानकारी के बाद हमने डॉली शर्मा का फेसबुक अकाउंट देखा. हमें डॉली शर्मा के फेसबुक अकाउंट पर 20 अप्रैल को अपलोड किया गया एक लाइव वीडियो मिला. ये वीडियो करीब 23 मिनट का है जिसके 14 मिनट और 15 सेकेंड के बाद से वायरल वीडियो की फुटेज देखी जा सकती है.

वीडियो में वो कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने को लेकर सरकार की आलोचना कर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में दिख रहीं महिला डॉली शर्मा हैं न कि मेनका गांधी

डॉली शर्मा कांग्रेस पार्टी की सदस्य हैं. वो 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद से उम्मीदवार थीं, जिसकी जानकारी MyNeta वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

मतलब साफ है कि वायरल वीडियो में केंद्र सरकार पर कटाक्ष करती दिख रही महिला मेनका गांधी नहीं, बल्कि डॉली शर्मा हैं. वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×