ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोषण के आरोपी बीजेपी नेता को पीटती महिला का है वीडियो, लखनऊ गर्ल से जोड़कर वायरल

महिला अपनी बेटी के साथ BJP पार्षद को चेतावनी देने गई थी, क्योंकि वो बार-बार महिला से संबंध बनाने के लिए कह रहा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहले एक महिला एक शख्स को डंडे से मारती दिख रही है. उसके बाद, वो शख्स उस महिला और उसके साथ खड़ी दूसरी महिला को बुरी तरह से पीटता है. ये वीडियो लखनऊ के उस मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक लड़की ने कैब ड्राइवर को पीटा था और उसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

कई यूजर्स ने वीडियो शेयर कर कटाक्ष करते हुए समान अधिकारों वाली बात लिखी है कि, ''सभी पुरुष उस कैब ड्राइवर की तरह नहीं होते.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, इस वीडियो को शेयर तो किया जा रहा है, लेकिन इस बारे में कुछ भी नहीं लिखा गया कि इस मामले की वजह क्या है. हमने पाया कि महिला जिस शख्स को पीटती दिख रही है वो छत्तीसगढ़ में बीजेपी का पार्षद सूर्यकांत ताम्रकर है. महिला ने ताम्रकर को इस वजह से पीटा क्योंकि वो बार-बार महिला से संबंध बनाने के लिए कह रहा था.

भाटापारा के सब डिविजनल ऑफिस (पुलिस) ने हमें बताया कि ताम्रकर कई दिनों तक फरार था. हालांकि, उसे सोमवार, 30 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.

दावा

वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है, "सब लखनऊ के ड्राइवर की तरह नहीं होते।।।मैडम को कौन बताए."

ट्विटर यूजर के शेयर किए गए इस वीडियो को आर्टिकल लिखते समय तक 30,000 से भी ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

महिला अपनी बेटी के साथ BJP पार्षद को चेतावनी देने गई थी, क्योंकि वो बार-बार महिला से संबंध बनाने के लिए कह रहा था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस वीडियो को इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी कई लोगों ने शेयर किया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इन पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो पर आए कमेंट ध्यान से देखे. कुछ यूजर्स ने Dainik Bhaskar के एक आर्टिकल की फोटो शेयर की थी, जिसके मुताबिक ये वीडियो भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.

महिला अपनी बेटी के साथ BJP पार्षद को चेतावनी देने गई थी, क्योंकि वो बार-बार महिला से संबंध बनाने के लिए कह रहा था.

Dainik Bhaskar का आर्टिकल

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

Dainik Bhaskar की 23 अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले की है. महिला अपनी बेटी के साथ बीजेपी पार्षद सूर्यकांत ताम्रकर को चेतावनी देने गई थी, क्योंकि वो बार-बार महिला से संबंध बनाने के लिए कह रहा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, ताम्रकर महिला के पति का दोस्त था. इसके पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महिला अपने पति और ताम्रकर को चप्पलों से पीटती दिख रही थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद भी पार्षद ने दोबारा महिला को मैसेज भेजकर संबंध बनाने के लिए कहा, जिससे नाराज महिला अपनी बेटी के साथ उस पार्षद की दुकान पहुंच गई. झगड़ा बढ़ा तो महिला की बेटी ने डंडे से पीटना शुरु कर दिया. जिससे नाराज पार्षद और उसके दोस्त ने दोनों की पिटाई कर दी.

News18, Amar Ujala, और The Lallantop ने भी इस मामले पर स्टोरी की है.

हमने भाटापारा के सब डिविजनल ऑफिस (पुलिस) (SDOP) सिद्धार्थ से संपर्क किया. उन्होंने क्विंट को बताया कि पति के सामने पार्षद को चप्पलों से पीटती महिला का वीडियो वायरल हुआ था. तेबू देवांगन जो कि पार्षद का दोस्त है, वीडियो में अपशब्दों वाले कमेंट करने लगा.

इससे नाराज महिला देवांगन की दुकान पहुंच गई, जहां पार्षद ताम्रकर भी मौजूद था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहस होने पर बेटी ने देवांगन को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद, देवांगन और ताम्रकर ने मिलकर दोनों महिलाओं को बेरहमी से पीटा.

महिला की शिकायत पर सिमगा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. SDOP ने कहा कि देवांगन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि ताम्रकर को सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

मतलब साफ है, बीजेपी पार्षद को पीटती एक महिला का वीडियो, लखनऊ में एक कैब ड्राइवर की पिटाई करती महिला के वीडियो से जोड़कर भ्रामक संदर्भ से शेयर किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने पार्षद को इसलिए पीटा था, क्योंकि वो बार-बार महिला से संबंध बनाने के लिए कह रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×