(वीडियो देखने से पहले आपसे एक अपील है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक विशेष प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारी आप तक पहुंचा पाएंगे जो बेहद जरूरी हैं.
धन्यवाद - टीम वेबकूफ)
कोरोना (Corornavirus) जितना घातक है, उतनी ही घातक हैं कोरोना से जुड़ी भ्रामक और गलत खबरें. इन भ्रामक सूचनाओं की वजह से लोगों में वैक्सीन को लेकर झिझक पैदा हो गई.
इन अफवाहों को दूर करने के लिए, क्विंट की वेबकूफ और फिट टीम यूपी, एमपी, बिहार और असम में कुछ संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि लोगों को कोरोना और कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सही जानकारी बताकर, वैक्सीन से जुड़ी उनकी झिझक को दूर किया जा सके.
वैक्सीन को लेकर फैली हैं कैसी-कैसी अफवाहें?
उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के ब्लॉक अतरौलिया में वीडियो वॉलेंटियर्स की ओर से सामुदायिक संवाददाता रीमा 'जान जाओ जान बचाओ' अभियान की मदद से गांव-गांव जाकर लोगों तक कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी सही जानकारी पहुंचा रही हैं. इन गांवों की महिलाओं ने रीमा से अपने भ्रम बताए. उन्हें लगता था कि 18 साल की उम्र के ऊपर के पुरुषों को टीका लगाने से नपुंसकता हो सकती है और महिलाओं को भी मां बनने में समस्या हो सकती है. इसके अलावा, उन्हें ये डर भी था कि वैक्सीन मौत का कारण बन सकती है.
इन अफवाहों से कैसे निपट रहे हैं क्विंट और वीडियो वॉलेंटियर्स?
रीमा ने इन भ्रमों को दूर करने के लिए, कोविड 19 जागरूकता अभियान के तहत लोगों के बीच जाकर लाउडस्पीकर की मदद से उन्हें समझाने की कोशिश की कि सोशल मीडिया पर फैली इस तरह की अफवाहों को सच न समझें.
इसके अलावा, क्विंट की फैक्ट चेक स्टोरी, पॉडकास्ट और वीडियो के साथ-साथ जागरूकता से जुड़े पंपलेट भी बांटे.
क्विंट और वीडियो वॉलेंटियर्स की कोशिश का नतीजा ये निकला कि महिलाएं आगे आकर वैक्सीन लगवाने लगीं. उनकी हिचकिचाहट दूर हुई.
(ये स्टोरी द क्विंट के कोविड-19 और वैक्सीन पर आधारित फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है.)
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)