सोशल मीडिया पर रेसलर संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ अमेरिकी रेसलर जेनिफर पेज रोजर्स भी दिख रही हैं. फोटो में संगीता, जेनिफर से हारती हुई दिख रही हैं.
क्या है दावा?: फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि संगीता हंगरी रैंकिंग सीरीज में हार गईं.
भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ दिल्ली में हुए पहलवानों के प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए भी संगीता फोगाट पर कटाक्ष किया जा रहा है.
ये दावा फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने शेयर किया है.
(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)
सच क्या है?: फोटो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.
ये बात सच है कि संगीता फोगाट पहले मैच में जेनिफर रोजर्स से 0-10 से हार गई थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दोनों मैच जीते और ब्रॉन्ज मेडल जीता.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च करने पर हमें संगीता फोगाट से जुड़ी रिपोर्ट मिलीं, जिनमें बताया गया था कि संगीता को हंगरी रैंकिंग सीरीज में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.
ABP Live की 16 जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक, संगीता ने हंगरी की विक्टोरिया बोरसोस को 59 किलोग्राम वर्ग में हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
Indian Express की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि संगीता ने 15 जुलाई को हंगरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज हासिल किया.
रिपोर्ट के मुताबिक, संगीता को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन हंगरी की रेसलर विक्टोरिया को 6-2 से हराया और ब्रॉन्ज हासिल किया.
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सीरीज में गोल्ड मेडल जीतने वाली अमेरिकी रेसलर जेनिफर पेज रोजर्स के खिलाफ संगीता को हार का सामना करना पड़ा.
दूसरी रिपोर्ट्स: हमें संगीता के ब्रॉन्ज जीतने से जुड़ी रिपोर्ट्स Dainik Bhaskar, News18 Hindi और NDTV जैसी न्यूज वेबसाइटों पर भी मिलीं.
संगीता फोगाट ने भी ट्वीट कर जाहिर की है खुशी: हमें 15 जुलाई को किया गया संगीता फोगाट का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें उन्होंने लिखा है, ''मैं इस मेडल को दुनिया की उन सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित करती हूँ जो महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के ख़िलाफ़ संघर्षरत हैं''.
दुनियाभर में पहलवानों की सर्वोच्च संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) की वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी दी गई है कि संगीता को हंगरी रैंकिंग सीरीज में तीसरा स्थान मिला है.
इसमें ये जानकारी भी दी गई है कि संगीता को जहां पहले राउंड में 0-10 से हार मिली, लेकिन वो दूसरे और चौथे राउंड में जीत हासिल कर पाने में सफल रहीं. इस तरह से वो तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज हासिल करने में कामयाब रहीं.
निष्कर्ष: साफ है कि संगीता फोगाट को लेकर ये भ्रामक दावा किया जा रहा है कि उन्हें हंगरी रैंकिंग सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)