भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर मंतर पर पहलवान प्रदर्शन (Wrestlers Protest) कर रहे हैं. ऐसे में बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट और संगीता फोगाट की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.
क्या है दावा?: फोटो को सोशल मीडिया पर अलग-अलग व्यंगात्मक और आपत्तिजनक भाषा में किए गए कैप्शंस के जरिए ऐसे नैरेटिव से शेयर किया जा रहा है जिसे देखकर लग सकता है कि प्रदर्शन खत्म हो गया है.
सच क्या है?: दावा गलत है. रिपोर्ट लिखे जाने तक जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है.
8 मई को देश के अलग-अलग हिस्सों से आए किसानों ने आकर भी पहलवानों के प्रदर्शन में हिस्सा लिया है. 7 मई को पहलवानों ने कैंडल मार्च भी किया है, जिसके विजुअल मौजूद हैं.
क्विंट से बातचीत में बजरंग पुनिया ने प्रदर्शन खत्म होने के दावों को गलत बताते हुए कहा ''ये झूठे लोग प्रोपगैंडा चला रहे हैं. इन लोगों का मकसद प्रदर्शन को खत्म करना है. ये न्याय की लड़ाई है और ये तब तक जारी रहेगी, जब तक न्याय नहीं मिलेगा और झूठ फैलाने से ये खत्म नहीं हो जाएगी.''
कब और कहां की है वायरल फोटो?: हमें The Quint और कई न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट में यही फोटो मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि दिल्ली पुलिस की ओर से जंतर-मंतर पर बिजली-पानी बंद कर दिया गया है.
रिपोर्ट्स में फोटो का क्रेडिट न्यूज एजेंसी PTI को दिया गया था. यहां से क्लू लेकर हमने PTI आर्काइव में जाकर देखा. हमें यही फोटो मिली, जो 28 अप्रैल को अपलोड की गई थी.
कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो 28 अप्रैल की सुबह की है. जिसमें पहलवानों को सुबह जागने के बाद चलता हुआ देखा जा सकता है.
पहलवानों का प्रदर्शन खत्म होने से जुड़ी कोई रिपोर्ट ? : हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि प्रदर्शन खत्म हो गया है. हालांकि, इसके उलट हमें ऐसी रिपोर्ट जरूर मिलीं जिनसे ये साबित होता है कि प्रदर्शन अब पहले से बड़े स्तर पर हो रहा है और इसमें शामिल लोगों की संख्या बढ़ गई है.
पहलवानों के समर्थन में पंजाब और हरियाणा से आए किसान भी जंतर-मंतर पहुंच गए हैं.
प्रदर्शन में आए किसानों को रोकने के लिए लगाए गए पुलिस बैरिकेड तोड़े जाने की भी खबरें आई हैं.
हमें 7 मई को बजरंग पुनिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया एक वीडियो भी मिला, जिसमें पहलवानों को कैंडल मार्च करते देखा जा सकता है.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल दावा झूठा है. जंतर-मंतर पर चल रहा पहलवानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)