ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिरासत में पहलवान विनेश और संगीता फोगाट को मुस्काराते दिखाती फोटो फेक है

वायरल फोटो में विनेश फोगाट और संगीता फोगाट मुस्कुराती दिख रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर 28 मई को नई संसद भवन तक मार्च करते हुए पुलिस हिरासत में लिए गए पहलवानों (Wrestlers Protest) की फोटो वायरल है. फोटो में पहलवान विनेश फोगाट, संगीता फोगाट मुस्कुराती दिख रही हैं.

दावा : फोटो को इस नैरेटिव से शेयर किया जा रहा है कि पहलवान प्रदर्शन को लेकर असल में गंभीर नहीं हैं. और पुलिस हिरासत में भी मुस्कुराते देखे जा सकते हैं.

ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने मार्च निकाला था. मार्च के दौरान कई पहलवानों की गिरफ्तारी हुई. ऐसे कई विजुअल भी सामने आए जिनमें पुलिस पहलवानों के साथ बर्बरता करती दिख रही है.

वायरल फोटो में विनेश फोगाट और संगीता फोगाट मुस्कुराती दिख रही हैं

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

खुद को ट्विटर बायो में पत्रकार बताने वाले हर्षवर्धन त्रिपाठी ने फोटो इसी दावे से ट्वीट की. इस फोटो को ट्विटर पर 1.68 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं सलिल त्रिपाठी नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई फोटो को रिपोर्ट लिखे जाने तक 1.48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फेसबुक पर भी ये फोटो बड़े पैमाने पर शेयर की गई. अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल फोटो असली नहीं : वायरल फोटो असली नहीं है. पुलिस हिरासत में लिए गए पहलवानों की तस्वीरों को एक AI एप से एडिट कर उसमें 'मुस्कान' जोड़ी गई है. असली तस्वीर में पहलवान मुस्कुराते नहीं दिख रहे.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें मुस्कुराते दिख रहे पहलवानों की तस्वीर शेयर होने से कई घंटों पहले पत्रकार मंदीप पुनिया की ट्वीट की गई एक फोटो मिली. इस फोटो में पहलवान मुस्कुराते नहीं दिख रहे.

अब सवाल ये था कि असली तस्वीर कौन सी है? वो, जिसमें पहलवान मुस्कुरा रहे हैं या वो जिसमें नहीं.
0

पहलवान विनेश फोगाट और संगीता फोगाट की मुस्कुराते हुए दूसरी तस्वीरें हमने उनके वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल्स पर देखीं. इन तस्वीरों से वायरल तस्वीरों को मिलाकर देखा. सामने आया कि विनेश और संगीता दोनों ही जब असल में मुस्कुराती हैं तो उनके चेहरे पर उस तरह के डिंपल नहीं आते हैं जैसे वायरल फोटो में दिख रहे हैं.

(फोटो देखने के लिए दाईं और स्वाइप करें)

  • असली फोटो में देखा जा सकता है कि विनेश फोगाट के चेहरे पर वैसा डिंंपल नहीं पड़ता जैसा वायरल फोटो में दिखाया गया है

    सोर्स :ट्विटर/फेसबुक/इंस्टाग्राम/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी तरह वायरल फोटो में दिख रही पहलवान संगीता फोगाट की फोटो को भी हमने उनकी मुस्कुराते हुए असली तस्वीरों से मिलाकर देखा. उनके चेहरे पर भी वैसे डिंपल नहीं आते, जैसे वायरल फोटो में दिखाए गए हैं.

(फोटो देखने के लिए दाईं और स्वाइप करें)

  • असली फोटो में देखा जा सकता है कि संगीता फोगाट के चेहरे पर वैसा डिंंपल नहीं पड़ता जैसा वायरल फोटो में दिखाया गया है

    सोर्स :ट्विटर/फेसबुक/इंस्टाग्राम/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने ये बताया कि AI एप्लीकेशन Face App के जरिए इस फोटो को एडिट किया गया है. हमने भी जब इस एप पर 'स्माइल' फिल्टर का इस्तेमाल कर फोटो में लगाया तो ठीक वैसी ही फोटो बन गई जैसी वायरल हो रही है.

साफ है कि पहलवानों को मुस्कुराता दिखाती वायरल फोटो एडिटेड है.

वायरल फोटो में विनेश फोगाट और संगीता फोगाट मुस्कुराती दिख रही हैं

पहलवानों को मुस्कुराता दिखाती वायरल फोटो एडिटेड है

सोर्स : ट्विटर/ Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच सामने आने के बाद नया नैरेटिव : तस्वीर की सच्चाई सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर कुछ खास तरह का नैरेटिव चलाने वाले हैंडल्स से विनेश फोगाट का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि वो पुलिस की बस से बाहर देखते वक्त मुस्कुरा रही हैं. ये वीडियो भी गलत संदर्भ में शेयर किया गया है. असल में इस वीडियो में पहलवान विनेश फोगाट तंजिया लहजे में बोल रही हैं कि 'नया देश मुबारक हो'.

विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों को बर्बरता से गिरफ्तार करती पुलिस के विजुअल सामने आए हैं, जिनसे स्पष्ट हो रहा है कि पुलिस हिरासत के दौरान पहलवानों के मुस्कुराने के दावों में कोई सच्चाई नहीं.

(तस्वीरें देखने के लिए दाईं और स्वाइप करें)

  • पहलवान विनेश फोगाट और संगीता फोगाट को बर्बता के साथ पकड़कर ले जाते सुरक्षा बल 

    सोर्स : ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर एडिटेड फोटो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि पहलवान विनेश फोगाट और संगीता फोगाट पुलिस हिरासत में मुस्कुराती हुई देखी गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×