ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM योगी को लेकर विवादित बयान देते यति नरसिंहानंद का ये वीडियो पुराना है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए अभ्रद भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यति नरसिंहानंद का यह वीडियो पुराना है.

  • यह वीडियो इंटरनेट पर 11 अक्टूबर 2023 से मौजूद है.

  • यति नरसिंहानंद का आरोप था कि पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की थी, इसके बाद उन्होंने ये बयान दिया था.

  • सीएम योगी को अपशब्द बोलने के बाद यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. नरसिंहानंद ने वीडियो वायरल होने के बाद योगी आदित्यनाथ से माफी भी मांगी थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमे यही वीडियो ABP न्यूज यूट्यूब चैनल पर मिला.

  • ABP न्यूज पर यह वीडियो 11 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था.

यह वीडियो 11 अक्टूबर से इंटरनेट पर मौजूद है. 

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/Youtube)

हमें यही वीडियो News24 की एक X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट पर मिला जिसे 11 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था.

India TV पर छपी इस रिपोर्ट के इस वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. यह रिपोर्ट भी 11 अक्टूबर 2023 को छापी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी क्यों वायरल हुआ वीडियो ? हाल ही में यति नरसिंहानंद के खिलाफ पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में FIR दर्ज की गई थी.

  • जिसके बाद यह रिपोर्ट आई थी कि यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

  • हालांकि PTI के हवाले से छपी ABP Live की इस रिपोर्ट में यति नरसिंहानंद को हिरासत में लिए जाने के दावों का खंडन किया गया था.

निष्कर्ष: यति नरसिंहानंद के पुराने वीडियो को हालिया बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×