ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ ने PM मोदी को नहीं किया नजरअंदाज ? वीडियो एडिटेड है

वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. ओरिजिनल वीडियो में, योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी और अमित शाह का अभिवादन करते देखे जा सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नजरअंदाज किया, वहीं बाकी मंत्रियों ने दोनों का अभिवादन किया. इस दावे में आगे कहा गया है कि आदित्यनाथ ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का अभिवादन किया.

वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. ओरिजिनल वीडियो में, योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी और अमित शाह का अभिवादन करते देखे जा सकते हैं.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

(इसी तरह के दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा जा सकता है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है ?: वायरल वीडियो एडिट किया गया है. असली वीडियो में योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी को देखकर दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हैं.

हमनें सच का पता कैसा लगाया ?: हमें वीडियो में मंत्रियों के पीछे एक बोर्ड दिखा, जिसपर लिखा था, "मुख्यमंत्री परिषद, 27-28 जुलाई, नई दिल्ली."

  • यहां से अंदाजा लेते हुए, हमने पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट के विजुअल्स सर्च किए, जिसके बाद हमें 28 जुलाई का एक वीडियो मिला.

  • इसके टाइटल में लिखा था, "पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की."

वीडियो के शुरुआती दो सेकेंड में, योगी आदित्यनाथ को हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन करते देखा जा सकता है. इसके बात वो तुरंत हाथ नीचे कर लेते हैं, और यहीं से वायरल वीडियो शुरू होता है.

निष्कर्ष: एक वीडियो इस झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को नजरअंदाज किया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×