ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ ने चुनावी कैंपेन के बीच ट्वीट की एडिटेड फोटो

योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये एडिटेड फोटो इटावा रैली के बाद ट्वीट की गई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 फरवरी को चुनावी सभा को संबोधित करने इटावा पहुंचे थे. सभा के बाद उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा ''इटावा इतिहास रचने जा रहा है''. योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट को देखकर ये लग सकता है सकता है कि ये तस्वीर इटावा की है. हालांकि, ये सच नहीं है.

ट्वीट हुई फोटो में योगी आदित्यनाथ की 19, दिसंबर 2021 की एक तस्वीर को एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है. ये तस्वीर असल में मथुरा की है जब योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की ''जन आशीर्वाद यात्रा'' की शुरुआत की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटावा में सभा को संबोधित करते CM योगी के लाइव प्रसारण का वीडियो देखने पर पता चलता है कि उनकी सभा में भीड़ भी आई थी, लेकिन जो तस्वीर उन्होंने ट्वीट की वो असली नहीं है.

दावा

योगी आदित्यनाथ ने फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा

जनपद इटावा, इतिहास रचने जा रहा है...

'आतंकियों के रहनुमा' और अपराधियों के सरपरस्त' यहां पस्त होंगे।

इटावा ने ठाना है, हर बूथ पर कमल का फूल खिलाना है...

धन्यवाद इटावा!

योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये एडिटेड फोटो इटावा रैली के बाद ट्वीट की गई

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

0

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल फोटो को ध्यान से देखने पर समझ आता है कि योगी आदित्यनाथ के सामने दिख रही भीड़ दूसरी तरफ हाथ हिला रही है. मतलब साफ है कि यहां दो तस्वीरों अलग-अलग तस्वीरों को मिलाया गया है.

योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये एडिटेड फोटो इटावा रैली के बाद ट्वीट की गई

देखा जा सकता है भीड़ का चेहरा दूसरी तरफ है, मंच कहीं और है

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें आउटलुक की वेबसाइट पर PTI के इनपुट्स के साथ छपी दिसंबर 2021 की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के साथ जो फोटो है उसमें योगी ठीक उसी मुद्रा में नजर आ रहे हैं, जैसे वायरल फोटो में हैं.

योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये एडिटेड फोटो इटावा रैली के बाद ट्वीट की गई

आउटलुक की रिपोर्ट में फोटो

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PTI के रिकॉर्ड से पता चला कि ये फोटो 19 दिसंबर की है, फोटो के साथ PTI द्वारा जारी किया गया कैप्शन था

PTI- (19 Dec 2021)- Mathura: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath waves towards supporters during the inauguration of BJP's 'Jan Vishwas Yatra' ahead of the 2022 UP elections.

यानी ये फोटो 19 दिसंबर 2021 की है जब मुथरा में उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असली तस्वीर और योगी आदित्यनाथ की ट्वीट की गई फोटो में तुलना करने पर साफ होता है कि इसी फोटो को एडिट कर ट्वीट किया गया है.

योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये एडिटेड फोटो इटावा रैली के बाद ट्वीट की गई

एडिटेड है ट्वीट की गई फोटो

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ही इटावा में उनके संबोधन के सीधे प्रसारण (Live Streaming) का लिंक भी शेयर किया गया था. इस वीडियो में भाषण को सुनने आई भीड़ को भी देखा जा सकता है. लेकिन ऐसा फ्रेम इस पूरे वीडियो में कहीं नहीं मिला, जैसी फोटो योगी ने ट्वीट की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैली के असली वीडियो में बैकग्राउंड के विजुअल्स देखने पर पता चला कि योगी आदित्यनाथ की ट्वीट की गई फोटो में बैकग्राउंड इटावा रैली का ही है.

योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये एडिटेड फोटो इटावा रैली के बाद ट्वीट की गई

बाईं तरफ - योगी आदित्यनाथ की ट्वीट की गई फोटो, बाईं तरफ - इटावा रैली का विजुअल

फोटो : Altered by Quint

साफ है - योगी आदित्यनाथ 15 फरवरी को इटावा में वोटरों को संबोधित करने पहुंचे और उन्हें सुनने भीड़ भी आई. लेकिन, जो फोटो योगी ने इटावा की बताकर ट्वीट की वो असल में इटावा की नहीं मथुरा की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×