उत्तरप्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh) में योगी सरकार की वापसी हुई है, 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट शपथ लेगी. लेकिन, कैबिनेट मंत्रियों की आधिकारिक लिस्ट आने से पहले अटकलों और कयासों का सिलसिला जारी है कि किस-किस को मंत्रालय से नवाजा जाएगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की बताकर एक लिस्ट वायरल हो रही है.
लिस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा और असीम अरुण को बताया गया है. वहीं केशव मौर्य, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सतीश महाना, मोहसिन रजा समेत 25 नाम कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट में हैं.
लेकिन, ये लिस्ट फर्जी है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने क्विंट से बातचीत में ये पुष्टि की है कि पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं हुई है. वायरल हो रही ये लिस्ट फर्जी है. वहीं राज्यमंत्री के बताए गए कई नाम भी इस लिस्ट में हैं.
दावा
वायरल हो रही लिस्ट में ऊपर शपथ ग्रहण की तारीख और स्थान भी लिखा है. इस तरह ड्राफ्ट किया गया है जैसे ये पार्टी की तरफ से जारी किया गया आधिकारिक दस्तावेज हो.
पड़ताल में हमने क्या पाया?
वायरल हो रही लिस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से संपर्क किया क्विंट से बातचीत में उन्होंने कहा कि ''सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नए कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट फर्जी है, पार्टी की तरफ से ऐसी कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है ''
वायरल हो रहे दस्तावेज में शपथ ग्रहण की तारीख जो बताई गई है, वो कई मीडिया रिपोर्ट्स में है. लेकिन, पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर जारी की गई मंत्रिमंडल की लिस्ट का जिक्र किसी रिपोर्ट में नहीं है.
उत्तरप्रदेश बीजेपी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक करने पर ऐसी कोई लिस्ट या आधिकारिक घोषणा हमें नहीं मिली. यूपी बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी ऐसा कोई अपडेट नहीं है.
साफ है कि बीजेपी की तरफ से अब तक योगी सरकार के मंत्रिमंडल की कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट फेक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)