ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाकिर नाईक की इस तस्वीर का श्रीलंका ब्लास्ट से कोई लेना देना नहीं

सोशल मीडिया पर जाकिर नाईक के साथ विनोथ की कई तस्वीरें मौजूद हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक और उसके साथ एक आदमी की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि जाकिर नाईक श्रीलंका में ईस्टर पर हुए आतंकी धमाकों में शामिल एक हमलावर के साथ खड़ा है.

ट्विटर पर 'चौकीदार' नाम से एक एक्टिविस्ट यूजर ने लिखा, “श्रीलंका आतंकी धमाके का आत्मघाती हमलावर कांग्रेस पार्टी के मामा जाकिर नाईक के साथ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 3500 से ज्यादा बार रिट्वीट और 5000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका था. फेसबुक पर भी कई लोगों इस तस्वीर को इसी दावे के साथ शेयर किया है.

दावे का सच क्या हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, जाकिर नाईक के साथ फोटो में दिख रहा आदमी श्रीलंका धमाकों का आत्मघाती हमलावर नहीं है. द क्विंट ने अपनी पड़ताल में पाया कि आदमी का नाम मुहम्मद जामरी विनोथ कालीमुथु है, जो जाकिर नाईक का एक शिष्य है.

मलेशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कालीमुथु को मलेशिया के कांगर पुलिस ने हिंदू देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को विनोथ के खिलाफ 790 शिकायतें मिली हैं.

सोशल मीडिया पर जाकिर नाईक के साथ विनोथ की कई तस्वीरें मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोशल मीडिया पर जाकिर नाईक के साथ विनोथ की कई तस्वीरें मौजूद हैं.
सोशल मीडिया पर जाकिर नाईक के साथ विनोथ की कई तस्वीरें मौजूद हैं.

बता दें, जाकिर नाईक भारत से फरार है और आजकल मलेशिया में रह रहा है. उस पर 2016 में ढाका के एक कैफे में हुए हमले में कथित तौर से शामिल होने का आरोप है. इसके अलावा ये भी आरोप है कि कुछ आतंकवादी कथित तौर से उसके भाषणों से काफी ज्यादा प्रेरित हैं.

17 नवंबर 2016 को भारत ने नाईक के मुंबई स्थित एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) को गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम, 1967 के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×