Zee News के लोगो वाला एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना (Indian Army) ने भर्ती में 2 साल की छूट देने की घोषणा की है.
हालांकि, हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट सही नहीं है और सेना ने भर्ती के लिए उम्र संबंधी कोई बदलाव नहीं किया है.
दावा
Zee News के नाम पर वायरल न्यूज बुलेटिन के इस स्क्रीनशॉट में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की तस्वीर भी है. साथ ही, इसमें 'Breaking News' भी लिखा दिख रहा है. इसमें ये भी लिखा हुआ है कि सेना भर्ती 2022 से जुड़े नए नियम में जीडी के लिए उम्र में 2 साल की छूट दी गई है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने Zee News के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए हाल के बुलेटिन देखे. हमने पाया कि 'Breaking News' का जो टेंपलेट वायरल फोटो में इस्तेमाल किया गया है, वो Zee News के हाल में इस्तेमाल होने वाले टेंपलेट से अलग है.
हमने 9 नवंबर को अपलोड किए गए Zee News के बुलेटिन की वायरल फोटो से तुलना की और हमें कई अंतर दिखे.
हमने ये जानने के लिए कि क्या न्यूज चैनल ने पहले कभी वायरल स्क्रीनशॉट में दिखने वाले टेंपलेट का इस्तेमाल किया है, Zee News के यूट्यूब हैंडल पर कीवर्ड सर्च करके देखा.
सर्च करने पर हमें 26 अप्रैल को अपलोड किया गया एक बुलेटिन मिला, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की सीडीएस बिपिन रावत के साथ मीटिंग के बारे में बताया गया था. ये मीटिंग कोरोना वायरस महामारी के दौरान सशस्त्र बलों की तैयारियों से जुड़ी थी.
इस बुलेटिन की वायरल फोटो से तुलना करने पर हमें कई एक जैसी चीजें और कई अंतर दोनों दिखे.
उदाहरण के लिए, 'Breaking News' का फॉन्ट और उसकी जगह, चैनल के लोगो की जगह और टेक्स्ट के बैकग्रांउड का डिजाइन दोनों फोटो में एक जैसा ही था.
हालांकि, जब हमने दोनों तस्वीरों में दाईं ओर लाल बॉक्स में लिखे टेक्स्ट को देखा, तो हमें दोनों के फॉन्ट में अंतर समझ आया.
वायरल फोटो में हेडर 'सेना भर्ती 2022' और बाकी के टेक्स्ट के फॉन्ट और Zee News के वीडियो में इस्तेमाल किए गए फॉन्ट में अंतर है.
क्या सेना भर्ती में उम्र से जुड़ी कोई छूट दी गई है?
'Join Indian Army' वेबसाइट में सैनिक (जनरल ड्यूटी) (सभी हथियार) के लिए उम्र का क्राइटेरिया 17.5 साल से 21 साल है. अन्य श्रेणियों के लिए उम्र का क्राइटेरिया यहां देखा जा सकता है.
लेकिन, क्या उम्र की इस सीमा में हाल में कोई छूट दी गई है? चलिए देखते हैं.
हमें 'Join Indian Army' वेबसाइट में एक नोटिफेकेशन मिला, जो नवंबर 2019 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी में आयोजित एक सेना भर्ती रैली से संबंधित था. हमने इस नोटिफिकेशन में देखा तो पाया कि तब भी उम्र से जुड़ा क्राइटेरिया यही था, जो अभी है.
मतलब साफ है कि Zee News के बुलेटिन के नाम पर एक एडिटेड फोटो को सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि सेना भर्ती में उम्र में 2 साल की छूट दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)