ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस के बयान पर शिवसेना ने कहा-भारत-पाकिस्तान की तरह दुश्मन नहीं

Fadnavis का यह बयान उस वक्त आया है जब सेंट्रल एजेंसियां NCP नेताओं के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर रहीं हैं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेना - बीजेपी संबंधों के पर संजय राऊत नें आमिर खान और किरण राव का रिश्ते का हवाला देते हुए कहा है कि आमीर खान और किरण राव जैसे दोस्त हैं, किन अब उनके रास्ते अलग हो गए है...वैसे ही हमारा भी है. शिवसेना - बीजेपी के राजनैतिक रास्ते अलग हो गए हैं, लेकिन हम दोस्त है. राजनीति में दोस्ती कायम रहनी चाहिए. राउत का ये बयान फणनवीस के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी दुश्मनी नहीं. लेकिन वैचारिक मतभेद है. राउत ने कहा कि यही बात हम भी इतने दिनों से कह रहे है. शिवसेना और बीजेपी कोई हिंदुस्तान और पाकिस्तान नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये भी नही की हम सरकार बनाने जा रहे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) जो हमेशा महाराष्ट्र की गठबंधन वाली सरकार पर तीखे हमले करते रहते हैं. उन्होंने 4 जुलाई को अपने एक बयान में कहा कि बीजेपी और शिवसेना के बीच कुछ राजनीतिक और वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम दुश्मन कभी नहीं रहे.

यह बयान उस समय आया है जब महाराष्ट्र की शिवसेना- कांग्रेस NCP (महा विकास आघाड़ी) गठबंधन में दरार की अटकलें चल रही हैं. हालांकि गठबंधन ने इन्हें महज अफवाह बताया है.

PTI में छपी खबर के मुताहिक जब पत्रकारों द्वारा यह सवाल पूछा गया कि क्या शिवसेना और बीजेपी वापस आ सकते हैं, तो फडणवीस ने जवाब दिया कि परिस्थिति के मुताबिक फैसला लिया जाएगा.

आगे फडणवीस ने कहा कि 2019 विधानसभा में शिवसेना ने हमारे साथ चुनाव लड़ा, लेकिन नतीजों के बाद उसने हमारे ही विरोधियों से गठबंधन कर लिया.

NDTV में छपी ख़बर के मुताबिक जब फडणवीस से केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात पर सवाल किया गया कि क्या अब शविसेना और बीजेपी वापस आयेंगे तो उन्होंने कहा कि राजनीति में अगर मगर की संभावना नहीं होती है, सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है.

यह बयान उस समय आया है जब सेंट्रल एजेंसियां NCP नेता अजित पवार के खिलाफ कार्यवाही कर रहीं हैं. ED ने 1 जुलाई को अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र स्टेट को ऑपरेटिव (MSC) बैंक घोटाले में 65.75 करोड़ की संपत्ति जप्त की है.

शिवसेना और एनसीपी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार गलत तरीकों से सेंट्रल एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.

इसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एजेंसियां हाईकोर्ट के आदेश पर कार्यवाही कर रही हैं इसमें कोई राजनीति दवाब वाली बात नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×