ADVERTISEMENTREMOVE AD

WB: कोलकाता के प्रतिष्ठित स्विमिंग क्लब में लगी आग, किसी नुकसान की खबर नहीं

दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक लगभग पूरा क्लब परिसर आग की चपेट में आ चुका था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकता (Kolkata) के भवानीपुर स्विमिंग क्लब आग लगने से पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। यह वही स्विमिंग क्लब था जहां से कई सारे महान तैराक निकले थे।

यह आग शनिवार देर रात लगी। आग से लाखों रुपये के उपकरण जलकर खाक हो जाने की खबर है, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कुछ लोगों ने बताया कि, आग की पहली चिंगारी रात 11 बजे के कुछ देर बाद देखी गई। हालांकि, बीती रात तेज हवा चलने के कारण आग जल्द ही चारों तरफ फैल गई।

दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक लगभग पूरा क्लब परिसर आग की चपेट में आ चुका था। आग पर रविवार सुबह काबू पाया गया।

शनिवार देर रात आग बुझाने की प्रक्रिया की निगरानी के लिए मंत्री सुजीत बसु खुद घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास भी मौके पर पहुंचे। आग पर पूरी तरह काबू पाने तक दोनों मौके पर मौजूद रहे।

राज्य के दमकल सेवा मंत्री सुजीत बसु ने कहा कि, आग लगने का सही कारण का पता मामले की विस्तृत जांच के बाद चलेगा। अच्छी बात यह रही कि आग मोहल्ले के आसपास के घरों और दुकानों तक नहीं फैली।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×