ADVERTISEMENTREMOVE AD

Weather Update Today: अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना कहां ? पंजाब-हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट

Weather Forecast Today: पहाड़ों पर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिससे पहाड़ी इलाकों में पारा माइनस में पहुंच गया है. ठंड के कारण रेलवे को भी लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Weather Update: उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, कुछ हिस्सो में तो कोहरे और शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग (Mausam vibhag) ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें पहाड़ों पर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिससे पहाड़ी इलाकों में पारा माइनस में पहुंच गया है. ठंड के कारण रेलवे (Railway) को भी लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है. दिसंबर माह में कोहरा और ठंड के कारण लगभग कई ट्रेनें रद्द की गई जिसके चलते रेलवे को करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Weather alert: अगले 24 घंटे कैसा रहेगा देश का मौसम

तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

पंजाब, उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में एक या दो स्थानों पर बहुत घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड़ी हवाएं चलने की सभावना हैं.

Delhi NCR में कैसा रहेगा मौसम

IMD के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा 9 जनवरी को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों पर दस्तक दे सकता है, जिसके चलते राजधानी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी.

जम्मू कश्मीर में माइनस में तापमान

जम्मू कश्मीर के घाटी वाले इलाके में तापमान शून्य से 6 से 7 डिग्री माइनस में आ गया है जिसके कारण वहां झीलें जम गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×